view all

तमिलनाडु, पुदुचेरी पर है ‘नाडा’ तूफान का खतरा, चेतावनी जारी

दक्षिण पूर्व में बना कम दबाव का क्षेत्र अब चक्रवाती तूफान ‘नाडा’ में तब्दील हो चुका है.

FP Staff

मौसम विभाग ने तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी की है. बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में बना कम दबाव का क्षेत्र अब चक्रवाती तूफान ‘नाडा’ में तब्दील हो चुका है. अभी यह चेन्नई तट से 770 किलोमीटर और पुडुचेरी तट से 730 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में है. इसके कल तक चेन्नई तट से टकराने की आशंका है.

मौसम विभाग ने बताया है कि कल तक तूफान और तेज होकर तमिलनाडु के वेदरन्नियम और पुडुचेरी के बीच कुड्डालोर तट से टकराएगा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ‘नाडा’ चक्रवाती तूफान का असर गुरुवार शाम से होने लगेगा. दरिया किनारे 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ-साथ ऊंची लहरे भी उठना शुरु हो जाएंगी.


मौसम विभाग ने बुलेटिन जारी कर इलाके में गुरुवार शाम से बारिश की आशंका जताई. ‘नाडा’ के असर से अगले दो दिनों तक तमिलनाडु के अंदरुनी इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. इस दौरान मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

जो मछुआरे पहले ही मछली पकड़ने समुद्र में जा चुके हैं उन्हें तुरंत वापस आने को कहा गया है.

फोटो: पीटीआई

इसके अलावा एन्नोर, कट्टूपल्ली, पुडुचेरी, कराओकल, पंबन और दुदिकोरिन बंदरगाहों के लिए भी चेतावनी जारी कर दी गई है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक ‘नाडा’ तूफान से टेलीफोन और बिजली की लाइन टूटने की वजह से सप्लाई में दिक्कत आ सकती है.

ऐहतियात बरते जाने पर इससे जानमाल का नुकसान कम किया जा सकता है. ‘नाडा’ तूफान से 2015 पंद्रह जैसी तबाही की आशंका नहीं है.