view all

तमिलनाडुः नाबालिग लड़के से यौन शोषण के आरोप में महिला गिरफ्तार, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

पीड़ित लड़के की बहन ने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, नाबालिग 27 नवंबर 2018 से लापता था, वहीं इसी मामले में आरोपी श्वेता इलियास वसंथी भी 27 नवंबर से ही लापता थी

FP Staff

चेन्नई के अयनावरम में 28 वर्षीय महिला को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार महिला पर एक नाबालिग के साथ शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा है. खबर है कि पीड़ित लड़के की बहन ने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. नाबालिग 27 नवंबर 2018 से लापता था. वहीं इसी मामले में आरोपी श्वेता इलियास वसंथी भी 27 नवंबर से ही लापता थी.

पीड़ित लड़के ने 8वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी


इस आधार पर पीड़ित लड़के की बहन ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्वेता और पीड़ित की मुलाकात एक अस्पताल में हुई थी. पीड़ित लड़के ने 8वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और मजदूरी करता था. मामले में छानबीन के बाद पुलिस ने दोनों को ढूंढ़ निकाला.

महिला ने कई बार उसका शारीरिक शोषण किया

पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसने पीड़ित को एक दोस्त के घर पर तीन दिन तक रखा हुआ था. जूवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सदस्यों की मौजूदगी में पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की. इस दौरान पीड़ित ने बताया कि महिला ने कई बार उसका शारीरिक शोषण किया. इसके बाद महिला पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे पुजहाल जेल भेज दिया गया है.

मुरुगन बंगलुरु में काम करता था, श्वेता बच्चों संग अयनावरम में रहती थी

पुलिस ने बताया कि महिला ने दो बार शादी की थी. 2008 में उसने पॉल वानन नामक एक शख्स से शादी की थी जिसके बाद उनकी एक बेटी भी है. इसके बाद वह अपने पहले पति से अलग हो गई और 2015 में मुरुगन से विवाह हुआ. मुरुगन तलाकशुदा था और दो बच्चों का बाप था. मुरुगन बंगलुरु में काम करता था, इसलिए श्वेता उसके बच्चों के साथ अयनावरम में रहती थी. 17 वर्षीय उस लड़को को टिनाम्पेट ले जाने से पहले उसने बच्चों को बंगलुरु में अपने पिता के पास छोड़ दिया था.