view all

तमिलनाडु: दोबारा शुरू करने के पहले दिन ही किसानों ने वापस लिया आंदोलन

अगर मांगें ना मानी गई तो दो महीने बाद फिर आंदोलन होगा

FP Staff

तमिलनाडु में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अपने आंदोलन को दोबारा शुरू करने के बाद पहले दिन ही वापस ले लिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने प्रदर्शन ना करने का फैसला लिया है.

अय्याकन्नू के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मांगें दोबारा न माने जाने पर दो महीने बाद एक बार फिर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

दिल्ली में कर चुके हैं नग्न प्रदर्शन, चूहे मुंह में लिए, सर आधे मुंडवाए

तमिलनाडु के इन किसानों ने दो महीने पहले दिल्ली जा कर राष्ट्रपति भवन के सामने नग्न प्रदर्शन किया था. इसके बाद जंतर मंतर पर हुए उनके प्रदर्शनों के बाद राज्य सरकार द्वारा उनकी मांगे माने जाने का आश्वासन मिलने पर उन्होंने आंदोलन वापस ले लिया था.

इसके दो महीने बाद उन्होंने सरकार द्वारा उनकी मांगें ना माने जाने का हवाला दे कर आज दोबारा विरोध प्रदर्शन शुरू किया था.

लोन माफी और सूखा राहत राशि की कर रहे हैं मांग

किसान सरकार द्वारा रु 40,000 करोड़ की सूखा राहत राशि, कृषि लोन माफ़ी, और केंद्र द्वारा कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड की स्थापना किये जाने की मांग कर रहे हैं.

इन किसानों ने कहा वो मंदसौर और महाराष्ट्र में हो रहे किसान आंदोलनों का भी समर्थन करते हैं.