view all

कर्ज के बोझ से दबा था तमिल फिल्म प्रोड्यूसर, की आत्महत्या

लोन को लेकर फाइनेंसर परिवार के बुजुर्गों और महिलाओं को कर रहा था प्रताड़ित और बेइज्जत

FP Staff

चेन्नई में तमिल फिल्म प्रोड्यूसर अशोक कुमार ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली. अपने सुसाइड नोट में कुमार ने एक फिल्म फाइनेंसर पर इस तरह का कदम उठाने के लिए भड़काने का आरोप लगाया है.

अशोक अपने चेन्नई स्थित आवास पर फांसी के फंदे से लटके हुए पाए गए. उनका ताल्लुक प्रसिद्ध कॉलीवुड डायरेक्टर, एक्टर एम शशि कुमार से भी है जिन्होंने उनकी कुछ फिल्में प्रोड्यूस की थीं.


उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि फाइनेंसर अनबुचेजियन उनकी प्रोडक्शन कंपनी को दिए लोन पर बहुत ज्यादा सूद वसूल कर रहा था. नोट में लिखा था, ‘अनबुचेजियन से लोन लेना उनकी सबसे बड़ी गलती थी. उसने पिछले सात सालों में मुझसे बहुत ज्यादा सूद वसूली. पिछले 6 महीनों में उसने मुझे बहुत प्रताड़ित और बेइज्जत किया. उसने कुछ लोगों को भेज कर मुझे और मेरे परिवारवालों को धमकाया.’

'नहीं हूं स्वार्थी'

उसने आगे लिखा है, ‘मुझे डरपोक या स्वार्थी न समझा जाए. मेरे पास दो ही विकल्प थे. या तो मार दूं या मर जाऊं. अगर मैं मार दूं तो मरने वाले के परिवार को दिक्कत होगी, इसलिए मैंने दूसरा विकल्प चुना.

मंगलवार को उनके भाई शशि कुमार ने अनबुचेजियन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शशि कुमार ने कहा कि अशोक कुमार मेरे भाई, मेरी परछाई और को-प्रोड्यूसर थे.