view all

एयर इंडिया की फ्लाइट से US जा रहे यात्री अब रखें इन बातों का खयाल

एयर इंडिया इकलौती ऐसी भारतीय कंपनी है जो दिल्ली और मुंबई से न्यूयॉर्क, नेवार्क, शिकागो, वाशिंगटन डीसी और सैन फ्रांसिस्को के लिए सीधी उड़ान का परिचालन करती है

Bhasha

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अमेरिका की यात्रा करने वाले यात्रियों के हैंडबैग में पाउडर जैसे पदार्थ ले जाने पर रोक लगा दी है. इनमें चीनी , कॉफी और सौंदर्य प्रसाधन सामग्री शामिल है.

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि ऐसा अमेरिका के गृह मंत्रालय द्वारा पिछले महीने लगाई गई पाबंदियों के चलते किया गया है. अमेरिका ने यह पाबंदियां आतंकवादियों द्वारा विकसित की गई नई तकनीकों के चलते लगाई हैं.


उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया इकलौती ऐसी भारतीय कंपनी है जो दिल्ली और मुंबई से न्यूयॉर्क, नेवार्क, शिकागो, वाशिंगटन डीसी और सैन फ्रांसिस्को के लिए सीधी उड़ान का परिचालन करती है.

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि उसने अपनी उड़ानों में इन निर्देशों का परिचालन शुरु कर दिया है.

एयर इंडिया ने अपने यात्रियों के लिए दिशानिर्देश दिए हैं कि हैंडबैग या केबिन में साथ ले जाने वाले बैग में किसी तरह का पाउडर और पाउडर जैसा पदार्थ की 350 मिली मात्रा या उससे अधिक मात्रा ले जाने पर रोक है.

इसमें आटा, चीनी, कॉफी, मसाले और सौंदर्य प्रसाधन सामग्री शामिल है.