view all

'जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने में भारत की गंभीरता को विकसित देश हल्के में न लें'

डॉ. हर्षवर्धन ने जलवायु परिवर्तन कर चुनौतियों से निपटने में भारत सहित अन्य विकासशील देशों की सक्रिय एवं गंभीर प्रतिबद्धता का हवाला देते हुए कहा है कि विकसित देश इस गंभीरता को हल्के में न लें

Bhasha

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जलवायु परिवर्तन कर चुनौतियों से निपटने में भारत सहित अन्य विकासशील देशों की सक्रिय एवं गंभीर प्रतिबद्धता का हवाला देते हुए कहा है कि विकसित देश इस गंभीरता को हल्के में न लें. विकसित देशों पर पेरिस समझौते की प्रतिबद्धताओं को पूरा कराने के लिए विकासशील देश ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, भारत और चीन (बेसिक समूह) अगले महीने पोलैंड में होने वाली कोप 24 बैठक में एकजुट होकर माकूल दबाव बनाएंगे.

आवाज एकजुट होकर उठाने पर सहमति बनी


पर्यावरण मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘बेसिक समूह’ के देशों की बैठक के समापन पर मंगलवार को डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'जलवायु परिवर्तन पर सभी देशों की प्रतिबद्धता के पालन की सीमा को आंकने का पैमाना ‘कोप 24’ सम्मेलन में तय करने की संभावना है. बेसिक समूह के देशों की बैठक में पर्यावरण संरक्षण संबंधी प्रतिबद्धताओं का पालन करते हुए कोप 24 और जी 77 सहित अन्य मंचों पर विकासशील देशों के हितों के संरक्षण की आवाज एकजुट होकर उठाने पर सहमति बनी है.'

ठोस कदम न उठाने पर चिंता जताई

बेसिक देशों के पर्यावरण मंत्रियों के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में डा. हर्षवर्धन ने कहा कि बैठक में जारी किए गए संयुक्त वक्तव्य में पेरिस समझौते के तहत 2016 में विकसित और विकासशील देशों द्वारा किए गए वादों को पूरी सच्चाई और ईमानदारी से लागू करने की साझा मांग की गई है.

उन्होंने कहा कि इसमें कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक के विकासशील देशों को हस्तांतरण के लिए विकसित देशों द्वारा 100 अरब अमेरिकी डॉलर की वित्तीय मदद की प्रतिबद्धता का 2020 तक पालन सुनिश्चित करने सहित अन्य वादों का पालन शामिल हैं. उन्होंने विकसित देशों की ओर से हालांकि इस दिशा में अभी तक कोई ठोस पहल नहीं होने का हवाला देते हुए इस पर चिंता जताई.

वादे निष्प्रभावी नहीं होने चाहिए

उन्होंने कहा कि बेसिक समूह के देशों ने इस बात पर भी सहमति जताई है कि 2020 तक वित्तीय मदद का वादा पूरा नहीं हो पाने पर इसे 2020 के बाद भी पूरा किया जाना चाहिए. डॉ. हर्षवर्धन ने स्पष्ट किया कि 2020 की समयसीमा निकलने के बाद पेरिस समझौते के वादे निष्प्रभावी नहीं होने चाहिए.

उन्होंने कहा, 'जलवायु परिवर्तन को लेकर सभी देशों की प्रतिबद्धता को उनकी जरूरतों, संसाधनों और तकनीक की उपलब्धता के आधार पर पृथक नजरिए से देखा जाना चाहिए. विकसित देश सभी देशों को एक ही तराजू में नहीं तौल सकते हैं. इसलिए समूची कवायद में पृथक्करण के सिद्धांत को अपनाया गया है. इसलिये इसे पारदर्शिता से लागू करने का बैठक में निर्णय हुआ है.’

ई-वाहनों पर शतप्रतिशत निर्भरता का लक्ष्य

डा. हर्षवर्धन ने कहा कि बैठक में किए गए फैसलों और प्रतिबद्धताओं से कोप 24 के अध्यक्ष को अवगत करा दिया है. इसमें बताया गया है कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेहद गंभीरता से काम किया जा रहा है. इसमें अंतरराष्ट्रीय सोलर अलांइस की क्रांतिकारी पहल, 2022 तक स्वच्छ ऊर्जा (175 गीगावाट) और 2030 तक ई-वाहनों पर शतप्रतिशत निर्भरता जैसे लक्ष्य शामिल हैं.

उन्होंने कहा, 'पेरिस समझौते के तहत किए वादों और तय किए गए लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए भारत सहित अन्य विकासशील देश बेहद गंभीरता से काम कर रहे हैं. लेकिन इस गंभीरता को दुनिया का कोई देश, खासकर विकसित देश हल्के में न लें.'

पेरिस समझौते से अमेरिका के हटने से जिम्मेदारी बढ़ी

इस दौरान ब्राजील के पर्यावरण मंत्री एडसन डुआर्ते, चीन के पर्यावरण प्रतिनिधि शी झेनहुआ और दक्षिण अफ्रीका की प्रतिनिधि डा. सकानी नोमाने ने संयुक्त वक्तव्य को कोप 24 सम्मेलन के लिए चारों देशों का साझा लक्ष्य बताते हुए अपनी प्रतिबद्धताओं के पालन के लिए आपसी सहयोग को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की.

वहीं चीन के प्रतिनिधि झेनहुआ ने कहा कि पेरिस समझौते से अमेरिका के हटने के बाद जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने में विकसित देशों से उनकी प्रतिबद्धताओं का पालन कराने के लिए विकासशील देशों की जिम्मेदारी बढ़ गई है. इसके तहत विकसित देशों पर दबाव बनाने के लिये बेसिक देशों के समूह सहित अन्य समूहों को भी इस तरह के प्रयास तेज करना चाहिये.