view all

काले धन के मुद्दे पर भारत का पूरा सहयोग करेंगे: स्विस राष्ट्रपति

पीएम मोदी ने कहा कि वित्तीय लेनदेन में धोखाधड़ी एक वैश्विक चुनौती है

FP Staff

पीएम मोदी और स्विट्ज़रलैंड की राष्ट्रपति डॉरिस ल्यूथार्ड ने काले धन और टैक्स धोखाधड़ी पर विस्तार से बातचीत की.

ल्यूथार्ड ने इस मुद्दे पर भारत से भरपूर सहयोग का दावा भी किया. दोनों ने एक जॉइंट प्रेस संबोधन भी किया. मोदी ने कहा कि वित्तीय लेनदेन में धोखाधड़ी एक वैश्विक चुनौती है और दोनों देश मिलकर इस मुद्दे से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

2019 से देंगे टैक्स से जुड़ी जानकारी: स्विट्ज़रलैंड

उन्होंने कहा, 'चाहे काला धन हो, गंदा धन हो, हवाला हो या अवैध हथियार और ड्रग्स से जुड़ा पैसा हो, हम स्विट्ज़रलैंड के साथ मिल कर काम करते रहेंगे.'

राष्ट्रपति ल्यूथार्ड ने कहा, 'टैक्स से जुडी जानकारी के आटोममैटिक आदान-प्रदान से जुड़ा बिल हमारी संसद से इस साल के अंत तक पारित होने की उम्मीद है. इसके बाद हम ऐसा सबसे पहला दस्तावेज 2019 तक दे पाएंगे.'

उन्होंने पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई.