view all

गुजरात में स्वाइन फ्लू से अब तक 280 लोगों की मौत: रिपोर्ट

आंकड़ों के मुताबिक स्वाइन फ्लू बीमारी के अब तक 3,220 मामले सामने आए हैं.

FP Staff

गुजरात में स्वाइन फ्लू से अब तक 280 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पिछले हफ्ते स्वाइन फ्लू के अब तक 3,220 मामले सामने आए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, 2015 में गुजरात और महाराष्ट्र में इस साल सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 13 अगस्त को महाराष्ट्र में 4,011 स्वाइन फ्लू के मामले दर्ज किए गए हैं और 409 लोगों की मौत हुई हैं. पब्लिक हेल्थ प्रोफेशनल्स के अनुसार, और लोगों के बीमार होने की आशंका जताई गई है.


आंकड़ों के मुताबिक, 2013 में अगस्त और सितंबर के महीने में स्वाइन फ्लू के चलते कई लोगों की मौत हुई थी. जबकि, 2015 में महाराष्ट्र में 8,538 और गुजरात में 7,180 स्वाइन फ्लू के मामले दर्ज किए गए थे. महाराष्ट्र में 903 और गुजरात में 517 लोगों की मौत हो गई थी.

गुजरात के एक सरकारी डॉक्टर ने बताया, 'कैटेगरी-सी के मरीजों की जान जाने का ज्यादा खतरा होता है जबकि कैटेगरी-बी वाले मरीजों के ठीक होने के ज्यादा आसार रहते हैं.'

दरअसल, एक बैच के लैब टेस्ट के लिए 6 से 8 घंटे लग जाते हैं. इसके बाद रिपोर्ट पास होने में 2 से 3 दिन लग जाते हैं तब जाकर वो रिपोर्ट मरीज के पास आती है. उन्होंने बताया कि हम कैटेगरी-बी वाले मरीजों के इलाज के लिए देरी नही करते क्योंकि पहले 48 घंटे इलाज के लिए गोल्डन समय होता है.

जनस्वास्थ्य अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अभय शुक्ला ने महाराष्ट्र के हालात को देखते हुए कहा कि निजीकरण के पक्ष में सार्वजनिक सेवाओं की भारी गिरावट की वजह से बीमारी के आसार ज्यादा बढ़े हैं.

महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में 60 विशेषज्ञों की जरूरत है. खाली जगह होने की वजह से मरीजों का इलाज देरी से होता है.