view all

ओडिशा में स्वाइन फ्लू का कहर, अब तक 29 लोगों की मौत, 297 शिकार

एच1एन1 वायरस का पता लगाने के लिए कुल 881 सैंपल जांच के लिए गए थे, जिसमें से 297 लोग इस बीमारी का शिकार बन चुके हैं

Bhasha

ओडिशा में स्वाइन फ्लू से मंगलवार को दो और लोगों की मौत हो गई. इसके बाद स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है, वहीं स्वाइन फ्लू से इंफेक्शन होने वाले लोगों की संख्या 297 तक पहुंच गई है.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एम्स, भुवनेश्वर में 33 साल के एक शख्स की मौत हो गई. वहीं बुधवार कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 72 साल के बुजुर्ग की मृत्यु हो गई थी.


एच1एन1 वायरस का पता लगाने के लिए कुल 881 नमूनों की जांच में 297 लोगों में इसके इंफेक्शन की पुष्टि हो गई.

इससे पहले राज्य सरकार ने स्वाइन फ्लू के रोगियों के उपचार के लिए सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों को दिशानिर्देश जारी किए थे.

जानकारी के मुताबिक डेंगू से भी राज्य में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है.