view all

राम मंदिर निर्माण को लेकर स्वदेशी जागरण मंच निकालेगा 'संकल्प रथ यात्रा'

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर दिल्ली में रथ यात्रा निकाली जा रही है.

FP Staff

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर इन दिनों चर्चाएं काफी गरम हैं. मौजूदा सरकार पर विपक्ष और कई हिंदू संगठनों के जरिए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर काफी दबाव बनाया जा रहा है. इसको लेकर स्वदेशी जागरण मंच के जरिए भी दिल्ली में रथ यात्रा निकाली जा रही है.

दिल्ली में स्वदेशी जागरण मंच के जरिए अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए 'संकल्प रथ यात्रा' का आयोजन किया गया है. यह रथ यात्रा 1 दिसंबर सुबह 11 बजे से शुरू होगी. झंडेवाला मंदिर, करोल बाग से शुरू होकर यह यात्रा पूरी दिल्ली में भ्रमण करेगी. यात्रा शादीपुर डिपो मैट्रो स्टेशन पर खत्म होगी. जिसके बाद 9 दिसंबर विशाल धर्म सभा रामलीला मैदान पहुंचेगी.


इससे पहले राम मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या, पुणे और बेंगलुरु में धर्म सभा का आयोजन हुआ. राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने पुणे में धर्म सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से राम मंदिर के लिए एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा देश को राम मंदिर चाहिए और इसके लिए सब लोग एक साथ खड़े हों. मोहन भागवत ने कहा कि बाबर को मुसलमान से जोड़ना गलत है. मामला न्यायालय में गया है लेकिन यह कोर्ट की प्राथमिकता में है ही नहीं. जनहित के मामले टालते रहने से क्‍या होगा. जांच में पाया गया कि नीचे मंदिर था. समाज केवल कानून से नही चलता समाज को भी समझना पड़ता है.