view all

वीजा को लेकर सुषमा स्वराज ने लगाई सरताज अजीज की क्लास

पाकिस्तानियों को मेडिकल वीजा देने के लिए बस सरताज अजीज की अनुमति चाहिए

FP Staff

कुछ दिन पहले ही एक पाकिस्तानी महिला ने आरोप लगाया था कि भारत की ओर से उसकी कैंसर पीड़ित बेटी को वीजा देने से मना कर दिया गया. इसी को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को कई ट्वीट कर इस आरोप का खंडन किया है.

सुषमा ने ट्वीट कर लिखा कि मेरी सांत्वनाएं उन सभी पाकिस्तानियों के साथ हैं जो भारत में इलाज कराने के लिए मेडिकल वीजा चाहते हैं. मुझे विश्वास है कि सरताज अज़ीज़ की भी अपने देश के नागरिकों के प्रति यही सोच होगी.


बस पाकिस्तान के हां की जरूरत

उन्होंने आगे लिखा कि वीजा देने के लिए मुझे सिर्फ पाकिस्तान की ओर से मेडिकल वीजा जारी करने की रिकमेंडेशन की जरूरत होगी. मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि पाकिस्तान खुद अपने देश के नागरिकों के लिए रिकमेंडेशन देने से क्यों हिचक रहा है.

इसके आगे सुषमा ने कुलभूषण मामले पर लिखा कि हमारी ओर से भेजी गई अवंतिका जाधव की वीजा एप्लीकेशन पर भी पाकिस्तान ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है. अवंतिका जाधव अपने बेटे से मिलना चाहती हैं जिसे पाकिस्तान ने मौत की सजा सुनाई है. मैंने उनका वीजा ग्रांट करने के लिए सरताज अज़ीज़ को पर्सनल लेटर भी लिखा है. हालांकि, अज़ीज़ ने मेरे पत्र का जवाब देना भी जरूरी नहीं समझा.

भारत मदद को हमेशा तैयार

सुषमा ने कहा कि वो पाकिस्तानी नागरिकों को ये भरोसा दिलाती हैं कि वो सरताज अज़ीज़ की सिफारिश के साथ मेडिकल वीजा के लिए आवेदन करने पर उन्हें तुरंत भारत का वीजा उपलब्ध कराया जाएगा.

आपको बता दें कि पाकिस्तान की एक महिला ने कुछ दिन पहले ही ये आरोप लगाया था कि भारत ने उसकी कैंसर पीड़ित बेटी को वीजा देने से इनकार कर दिया है. महिला का कहना था कि उसकी 25 साल की बेटी कैंसर से पीड़ित है. वह इलाज के लिए भारत जाना चाहती थी, लेकिन भारतीय दूतावास ने दोनों देशों के बिगड़ते रिश्तों का हवाला देते हुए मेडिकल वीजा देने से मना कर दिया.