view all

पाकिस्तान की गूगली पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया पलटवार

पाकिस्तान के विदेश मंत्री नेकरतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में भारत सरकार को आमंत्रित करने के फैसले को इमरान खान की गूगली बताया था

FP Staff

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के गूगली वाले बयान पर भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पलटवार किया है. शनिवार रात भारतीय विदेश मंत्री ने कहा, 'पाकिस्तान के विदेश मंत्री महोदय आपके नाटकीय अंदाज में गूगली वाले बयान ने आपका असली चेहरा उजागर कर दिया है. इससे पता चलता है कि आपको सिख भावनाओं का कोई सम्मान नहीं है. आप केवल गूगली खेलते हैं.'

इसी के साथ सुषमा स्वराज ने कहा, 'मैं आपको बता दूं कि हम आपकी 'गुगली' में नहीं फंसे थे. हमारे दो मंत्री पवित्र गुरुद्वारे करतरपुर साहिब में प्रार्थना करने के लिए गए थे.' गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने गुरुवार को करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में भारत सरकार को आमंत्रित करने के फैसले को इमरान खान की गूगली बताया था.