view all

1980 बैच के IRS सुशील चंद्रा बने चुनाव आयुक्त

1980 बैच के राजस्व सेवा के आयकर कैडर के अधिकारी चंद्रा को निर्वाचन आयोग में चुनाव आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है

Bhasha

भारतीय राजस्व सेवा ( Indian Revenue services ) के पूर्व अधिकारी सुशील चंद्रा ( Sushil Chandra ) को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है.

विधि मंत्रालय ने गुरुवार को इस बारे में अधिसूचना जारी की. 1980 बैच के राजस्व सेवा के आयकर कैडर के अधिकारी चंद्रा को निर्वाचन आयोग में चुनाव आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है. चंद्रा फिलहाल केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष हैं.


पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत के हाल ही में रिटायर होने पर तत्कालीन चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के मुख्य चुनाव आयुक्त बनने के बाद से आयोग में चुनाव आयुक्त का एक पद खाली था. चुनाव आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त के अलावा दो चुनाव आयुक्त होते हैं. चंद्रा के अलावा अशोक लवासा चुनाव आयुक्त हैं.