view all

सर्जिकल स्ट्राइक एक सरप्राइज था, इसे सरप्राइज ही रहने दें: विपिन रावत

रावत से पूछा गया था कि क्या सेना फिर से कोई सर्जिकल स्ट्राइक करने की योजना बना रही है?

FP Staff

हाल ही पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा बीएसएफ जवान के साथ की गई बर्बरता पर सेना प्रमुख विपिन रावत ने रविवार को अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी सैनिकों ने हमारी सेना के जवानों के साथ ऐसा व्यवहार किया है. ये हमेशा से ऐसी विभत्स कार्यों को अंजाम देते आए हैं. पाकिस्तानी सेना के द्वारा की गईं बर्बरताओं का बदला लेने के लिए हमें कठोर कार्रवाई करने की जरूरत है.

रावत ने इस सवाल का कि क्या सेना फिर से कोई सर्जिकल स्ट्राइक करने की योजना बना रही है? जवाब देते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक एक सरप्राइज थी. इसे सरप्राइज ही रहने दें.

इसके पूर्व शनिवार को भी रावत ने भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत रद्द होने पर प्रतिक्रिया जाहिर की थी. उन्होंने साफ किया था कि आतंकवाद और वार्ता साथ नहीं हो सकती है.