view all

साइबर सुरक्षा रेलवे के लिए है बड़ी प्राथमिकता : प्रभु

रेल मंत्रालय परिचालन और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए रेलवे के आमूलचूल परिवर्तन पर काम कर रहा है

Bhasha

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि रेलवे के लिए रोजमर्रा के परिचालनों में साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है.

शुक्रवार को दिल्ली में हुए एक सम्मेलन में वरिष्ठ रेल अधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रभु ने कहा कि रेलवे की देखरेख और आधुनिकीकरण के तौर पर बीते तीन साल में मंत्रालय ने रेलक्लाउड सर्वर और रेल सारथी एप जैसी कई पहलें शुरू की है. मंत्रालय अब एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) सॉल्यूशन पर काम कर रहा है.


रेल मंत्री ने कहा कि वह बड़े पैमाने पर निवेश कर के और परिचालन के हर एक पहलू में बदलाव कर के उसे बेहतर बनाने के लिए रेलवे के आमूलचूल परिवर्तन पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा पटरियों में खामियों का पता लगाने और उनकी देखरेख में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह भी एक ही एप्लिकेशन के जरिए.

भारतीय रेलवे में साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने से संबंधित इस बैठक में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल और बोर्ड के दूसरे सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए. इसमें साइबर खतरे, सुरक्षा और आधुनिक समाधानों पर चर्चा हुई.