view all

केजरीवाल पर बनी फिल्म पर बैन नहीं लगाएगा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा है कि फिल्म निर्माता और लेखकों को अभिव्यक्ति और बालने की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए

FP Staff

अरविंद केजरीवाल पर बनी फिल्म 'An Insignificant Man' की रिलीज पर रोक लगाने के लिए दायर की गई याचिका को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया.

सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा है कि फिल्म निर्माता और लेखकों के अभिव्यक्ति और बालने की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए और कोर्ट उसमें रोक नहीं लगा सकता.


याचिकाकर्ता नचिकेता वाघरेकर ने फिल्म पर रोक लगाने की याचिका दाखिल की थी. वाघरेकर ने 2013 में केजरीवाल पर स्याही फेंकी थी. वाघरेकर का कहना है कि अब उसका वीडियो फिल्म के प्रमोशन के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है.

वाघरेकर का कहना है जब तक वीडियो को फिल्म से हटाया ना जाए तब तक फिल्म रिलीज ना की जाए. वीडियो को हटाकर फिल्म रिलीज की जा सकती है.

केजरीवाल पर बनी यह फिल्म आम आदमी पार्टी के शुरुआती दिनों से लेकर अब तक के सफर को बताएगी. अब तक ये फिल्म लगभग 50 फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है और इसका ट्रेलरल भी सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा  रहा है. खुशबू रंका के डायेरक्शन में बनी इस फिल्म को एक लंबे समय के इंतजार के बाद सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिला है. और अब यह फिल्म तय की गई तारिख 17 नवंबर को ही रिलीज होने के लिए तैयार है.