view all

अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जन गण मन के बराबर नहीं वंदे मातरम

सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी कि वंदे मातरम का अपमान भी राष्ट्रगान का अपमान है, लेकिन कोर्ट ने यह याचिका खारिज कर दी

FP Staff

सुप्रीम कोर्ट ने वंदे मातरम को जन गण मन के बराबर मानने से इनकार किया है. कोर्ट में इस संबंध में एक जनहित याचिका दायर की गई थी.

जनहित याचिका में कहा गया था कि वंदे मातरम का अपमान करने वालों के खिलाफ वही कार्रवाई हो जो जन गण मन का अपमान करने वालों के खिलाफ होती है.


1971 में बने कानून के मुताबिक जनगणमन का कोई भी व्यक्ति अपमान नहीं कर सकता. याचिका में मांग की गई थी कि कानून में बदलाव कर उसमे वंदे मातरम को भी शामिल किया जाए. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया.

(न्यूज 18 से साभार)