view all

यूनिटेक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हाजिर हों: सुप्रीम कोर्ट

कोर्ट जानना चाहता है कि कंपनी अपने ग्राहकों को उनके फ्लैट समय पर क्यों नहीं दे पा रही ही

Bhasha


सुप्रीम कोर्ट ने रीयल एस्टेट कंपनी यूनिटेक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर को कोर्ट में पेश होने का फरमान जारी किया है.

कोर्ट दरअसल यह जानना चाहता है कि कंपनी अपने ग्राहकों को फ्लैटों का कब्जा समय पर क्यों नहीं दे पा रही है. इस मामले पर अगली सुनवाई पांच मई को होनी है.

जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने कंपनी के निदेशकों से भी उसके सामने हाजिर होने को कहा है. यूनिटेक लिमिटेड कंपनी के 39 खरीदारों ने फ्लैट मिलने में देरी की वजह से कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

कई खरीदारों ने बुकिंग के बाद समय पर फ्लैट नहीं मिलने की सुप्रीम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है

शिकायत करने वाले फ्लैट खरीदारों के वकील एमएल लाहोटी ने बताया कि नोएडा और गुरुग्राम में लगभग 41 प्रोजेक्ट हैं. इनमें हजारों की संख्या में फ्लैट हैं और खरीदारों के हजारों करोड़ रुपए का निवेश है.

बुकिंग के तीन साल बाद भी फ्लैट की डिलिवरी नहीं हुई जिसके बाद यह मामला कोर्ट के सामने आया है. इनमें खरीदार या तो अपना फ्लैट चाहते हैं या फिर रिफंड चाहते हैं.