view all

मुस्लिम महिलाओं के लिए समानता के नए युग की शुरुआत: अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि ये एक नए इंडिया की शुरुआत है जिसमें मुस्लिम महिलाएं सम्मान के साथ अपनी जिंदगी आगे बढ़ा सकेंगी

FP Staff

'तीन तलाक' पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बीजेपी ने स्वागत किया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसे मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी में नए युग की शुरुआत बताया है. उन्होंने कहा कि देश में एक बड़ी आबादी रखने वाली मुस्लिम महिलाओं की लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट में ठीक से पहुंचाने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार को बधाई देता हूं.

अमित शाह ने कहा कि ये एक नए इंडिया की शुरुआत है जिसमें मुस्लिम महिलाएं सम्मान के साथ अपनी जिंदगी आगे बढ़ा सकेंगी.

गौरतलब है कि कई बार ऐसी खबरें मीडिया में सुर्खियां बनती रही हैं कि पति ने एक बार में तीन तलाक देकर पत्नी को घर से बाहर कर दिया. हद तो तब होती थी जब ये तलाक मैसेज और व्हाट्सअप के जरिए भी जाता था. इस बाबत बहुत सारी खबरें मीडिया में प्रकाशित हुई हैं.