view all

अयोध्या पर SC का निर्णय होगा अंतिम और बाध्यकारी: राम नाइक

नाइक ने मामले को सुलझाने के लिए प्रयास करने वालों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोर्ट का निर्णय अंतिम होगा और उस पर सभी को सहमत होना चाहिए

FP Staff

अयोध्या मामले को लेकर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुलाकात से पहले राज्य के राज्यपाल राम नाइक का एक अहम बयान आया है. उन्होंने कहा है कि राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला बाध्यकारी होगा. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि मुद्दे को सुलझाने के लिए प्रयासों का सकारात्मक परिणाम निकलेगा.

राम नाइक की यह टिप्पणी श्री श्री रविशंकर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच लखनऊ में होने वाली बैठक के मद्देनजर आई है. यह मुलाकात आध्यात्मिक नेता की बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि विवाद के हितधारकों से बातचीत से पहले हो रही है.


नाइक ने कहा कि इस तरह का (मध्यस्थता) प्रयास उन लोगों द्वारा किया जा रहा है जिनका मानना है कि इससे विवाद को जल्द सुलझाने में मदद मिलेगी. मैं कामना करता हूं कि उनके प्रयासों का सकारात्मक परिणाम आए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फैसला बाध्यकारी होगा.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मुद्दे का समाधान सभी पक्षों के बीच सौहार्दपूर्ण बातचीत के जरिए होना चाहिए.

नाइक ने मामले को सुलझाने के लिए प्रयास करने वालों को धन्यवाद देते हुए यह भी कहा कि कोर्ट का निर्णय अंतिम होगा और उस पर सभी को सहमत होना चाहिए.