view all

सुप्रीम कोर्ट जजों के बीच का विवाद अब तक नहीं सुलझा है- अटॉर्नी जनरल

मंगलवार को अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा है कि मामला अभी तक नहीं सुलझा है

FP Staff

एक दिन पहले इस बात का दावा किया गया था कि सुप्रीम कोर्ट में जजों के बीच विवाद खत्म हो गया है, जबकि मंगलवार को अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा है कि मामला अभी तक नहीं सुलझा है. वेणुगोपाल ने कहा, 'हां, ये मामला अब तक नहीं सुलझा है. उम्मीद की जानी चाहिए कि अगले 2-3 दिन में मामला सुलझ जाएगा.'

इसके पहले अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने ही सोमवार को कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में जजों के बीच का विवाद सुलझ गया है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसके बाद मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था. सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जजों ने पहली बार कोर्ट के दायरे से बाहर निकल कर इस तरह की पीसी की थी. इसके बाद अटॉर्नी जनरल ने कहा था कि कोर्ट में काम ठीक से जारी है और अब विवाद नहीं है. उन्‍होंने कहा था कि सुबह अनौपचारिक बैठक भी हुई थी.


वहीं सोमवार को आठ बड़े मामलों को लेकर संविधान पीठ का गठन किया गया. इन संविधान पीठ में पीसी करने वाले जजों को शामिल नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि संविधान पीठ का गठन दिसंबर में ही हो गया था और उसका नोटिफिकेशन सोमवार को जारी हुआ है.