view all

मध्यप्रदेश के युवाओं से मिलीं सुपरवूमेन लिली सिंह

लिली सिंह ने यूनिसेफ के साथ किए गए अपने मध्‍य प्रदेश टूर के अनुभव साझा किए

FP Staff

यूनिसेफ की सद्भावना दूत चुनी गई डिजिटल वर्ल्‍ड की सुपरवूमेन लिली सिंह जब मध्‍य प्रदेश पहुंची तो वहां की प्रतिभाओं को देखकर चौंक गईं. युवाओं को संगीत, पढ़ाई, एक्‍स्‍ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में बेहतर करते देखा तो बोल उठीं, ये है क्रिएटिविटी.

शनिवार को दिल्‍ली आई लिली सिंह ने यूनिसेफ के साथ किए गए अपने मध्‍य प्रदेश टूर के अनुभव साझा किए. लिली सिंह ने कहा कि उन्‍होंने मध्‍य प्रदेश की यात्रा में युवाओं से मुलाकात की. इन युवाओं के सामने कई बड़े इश्‍यूज हैं जिन पर काम होना चाहिए.


लेकिन न केवल लड़के बल्कि लड़कियां भी वहां बेहतर कर रही हैं. लड़कियां कराटे सीख रही हैं. वे घरों से बाहर निकलकर अपना रास्‍ता तय कर रही हैं. हालांकि उन्‍हें अभी यह बताना जरूरी है कि वे अपने आप को और बेहतर कैसे बना सकते हैं. कुछ चाइल्‍डलाइन बनाई जानी चाहिए.

इस दौरान लिली सिंह के साथ यूनिसेफ की प्रतिनिधि डॉ. यास्‍मीन अली हक मौजूद रहीं. लिली सिंह को उनके उपनाम सुपरवूमेन से जाना जाता है. वह अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं. वहीं भारतीय माता-पिता की संतान हैं.

प्रियंका चौपड़ा, शकीरा, डेविड बेखम जैसों के ग्रुप में शामिल हुई लिली

लिली सिंह एक अभिनेत्री, कॉमेडियन और लेखिका हैं. यूनिसेफ के सद्भावना दूत की सूची में पहले से बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा, डेविड बेखम, ओर्लांडो ब्‍लूम, लियाम नीसन, शकीरा आदि हस्तियां शामिल हैं. अब लिली भी इस सूची में शामिल हो गई.

(न्यूज़18 से साभार)