view all

सस्ते मकानों के लिए सुपरटेक करेगी 4,000 करोड़ रुपए का निवेश

सुपरटेक ने ईसीबी के जरिए 1,000 करोड़ रुपए कोष जुटाने को सलाहकार की नियुक्ति की है

Bhasha

रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक सस्ते दामों वाले मकान बनाने के लिए 4,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. बजट में बुनियादी ढांचा का दर्जा मिलने के बाद सस्ते मकानों की मांग बढ़ने की उम्मीद है.

सुपरटेक ने एक्सटर्नल कॉर्मशियल लोन (ईसीबी) के जरिए 1,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए सलाहकार की मदद ली हैं. सुपरटेक के चेयरमैन आर के अरोड़ा ने कहा कि ईसीबी अगले चार साल के दौरान 40,000 सस्ते मकानों के फाइनेंसिंग के लिए जुटाया जा रहा है.


अरोड़ा ने कहा, ‘इस साल बजट में सस्ते मकानों को काफी प्रोत्साहन मिला है. हम ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे, गुड़गांव, मेरठ और देहरादून में अपनी मौजूदा योजना के बिल्डिंग प्लान को कम लागत वाले मकानों में बदल रहे हैं.’

निवेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हमारे पास जमीन पहले से है. हमें 40,000 फ्लैट बनाने के लिए 3,500 करोड़ से 4,000 करोड़ रुपए की जरूरत होगी.’

उन्होंने कहा कि कंपनी ने ईसीबी से फंड जुटाने के लिए सलाहकार की नियुक्ति की है.