view all

मरने से 3 महीने पहले सुनंदा क्यों बनवाना चाहती थीं अपनी वसीयत?

सुनंदा के पास करीब सवा अरब की संपति है, जिसमें उनके दुबई में 12 फ्लैट और कनाडा में करोड़ों का एक घर भी है

FP Staff

सुनंदा पुष्कर की मौत के चार साल बाद पुलिस ने इस मामले में पहली चार्जशीट दायर कर ली है. इस चार्जशीट में शशि थरूर का नाम संदिग्ध के तौर पर लिखा गया है. इस मामले की अगली सुनवाई 24 मई को होगी. हालांकि सुनंदा की मौत से जुड़े कई ऐसे राज है जिनकी खुलासा होना बाकी है.

ऐसे बताया जा रहा है कि सुनंदा ने आत्महत्या करने के तीन महीने पहले ही अपनी वसीयत बनवाने की बात कही थी. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि सुनंदा को अपनी मौत का अंदाजा पहले से ही हो चुका था. बताया जा रहा है कि सुनंदा ने अपने दोस्त और कॉरपोरेट लॉयर रोहित कोचर से बात की थी. कोचर से सुनंदा ने कहा था कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है, सुनंदा अपनी बीमारी को लेकर काफी परेशान थीं.


सुनंदा के पास करीब सवा अरब की संपति है, जिसमें उनके दुबई में 12 फ्लैट और कनाडा में करोड़ों का एक घर भी है. अगर सुनंदा की वसीयत नहीं बनी है तो उनकी सारी प्रॉपर्टी उनके बेटे शिव मेनन और उनके पति शशि थरूर को मिलेगी.

शशि थरूर और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर को लेकर सुनंदा काफी तनाव में थीं. वैसे सुनंदा की मौत ने ये सवाल खड़ा कर दिया है चमक-दमक भरी दुनिया के पीछे कैसी काली अंधेरी रात छुपी हुई है. अपने चेहरे पर हमेशा मुस्कान लिए खूबसूरत सुनंदा को देखकर किसी ने सोचा भी नहीं था कि इस खूबसूरत चेहरे के पीछे कितना दर्द छिपा है. सुनंदा की मौत खुदकुशी थी या कुछ और ये तो नहीं पता चला है, लेकिन इतना तो जरूर है कि सुनंदा अपनी जिंदगी में खुश नहीं थीं.