view all

सुकमा हमले में शामिल रहे 10 नक्सलियों की गिरफ्तारी का दावा

सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे.

FP Staff

हाल ही में सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे. वहीं इस मामले से जुड़ी ताजा खबर के मुताबिक, सुकमा हमले में 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक को नाबालिग बताया जा रहा है.  सीआरपीएफ ने ये जानकारी गुरुवार को गृह मंत्रालय को दी.

मिली जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस बल के संयुक्त अभियान में सुकमा के चिकपाल और फूलबगरी गांव से चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.


आपको बता दें कि गृहराज्य मंत्री हंसराज अहीर सुकमा जिले के दौरे पर हैं. उन्होंने नक्सली हमले में घायल हुए जवानों से मुलाकात की. साथ ही वो छत्तीसगढ़ में बैठक भी करेंगे.

इससे पहले 24 अप्रैल को सुकमा जिले के बुर्कापाल में माओवादियों ने सीआरपीएफ पर हमला कर 25 जवानों की हत्या कर दी थी. वहीं हमले के दो दिन बाद जारी एक ऑडियो क्लिप में माओवादियों के प्रवक्ता ने उस हत्याकांड को सही ठहराया है.

उस ऑडियो क्लिप में इस बात का जिक्र किया गया है कि उन जवानों की जान क्यों ली गई?. इसी जिले में पिछला हमला 11 मार्च को हुआ था, उस वक्त 12 जवान शहीद हुए थे.

सुकमा हमले के बाद सरकार को भी विपक्ष अपने निशाने पर ले रहा था. क्योंकि सीआरपीएफ के डीजी का पद दो महीने से खाली था. सरकार ने इस मसले पर आलोचना के बाद 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव राय को सीआरपीएफ का डीजी बनाया.