view all

गायक सुखविंदर सिंह बोले- धार्मिक जगहों पर लाउडस्पीकर बजाने से विवाद हो तो आवाज कम कर दें

सुखविंदर सिंह ने कहा कि अजान या प्रार्थना को विवादित नहीं बनाना चाहिए

FP Staff

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के प्रयोग पर गायक सुखविंदर सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने मंदिर और मस्जिद में लाउडस्पीकर बजाने पर कहा कि जब

जय श्रीराम का नारा लगाएंगे तो ये टेस्ट आपके जेहन का होगा. ऐसे ही जब अजान करेंगे तो भी ऐसा ही होगा.'


सुखविंदर सिंह ने कहा कि अजान या प्रार्थना को विवादित नहीं बनाना चाहिए. अगर लाउडस्पीकर के मुद्दे पर विवाद हो तो उसकी आवाज को थोड़ा कम कर

देना चाहिए.

इसके अलावा सुखविंदर ने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प वाकये शेयर किए. उन्होंने कहा, 'जब मुझे पहली बार ट्राफी मिली तो मुझे लगा कि टाफी

मिली है. पहले महफिल में लता मंगेशकर, राइटर और बाकी लोग भी बैठते थे. तब जाकर गाना बनता था. कई गाने तो मैंने टॉवेल बांधकर गाए हैं.'

सुखविंदर ने बताया कि एआर रहमान उन्हें पहले राइटर समझ बैठे थे लेकिन उन्हें बाद में महसूस हुआ कि मैं एक सिंगर हूं. रहमान ने सुखविंदर से कहा

था कि तुमने बताया नहीं कि तुम गाना भी गाते हो.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आज आधी रात से लागू होगा राष्ट्रपति शासन

ये भी पढ़ें: 2019 में कौन भारी: कांग्रेस के किसान या बीजेपी के भगवान?