view all

लापता सुखोई 30 विमान के दोनों पायलटों की मौत, एयरफोर्स ने की पुष्टि

इस हादसे में स्क्वॉड्रन लीडर डी. पंकज और फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस. अचुदेव की मौत होने की जानकारी बुधवार को दी गई

FP Staff

असम के तेजपुर से उड़ान भरने के बाद हादसे का शिकार हुए सुखोई विमान के दोनों पायलटों की मौत की वायुसेना ने पुष्टि कर दी है.

यह हादसा 23 मई को हुआ था. इस हादसे में स्क्वॉड्रन लीडर डी. पंकज और फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस. अचुदेव की मौत होने की जानकारी बुधवार को दी गई.


विमान के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और दुर्घटना स्थल से बरामद कुछ अन्य चीजों के विश्लेषण से पता चला कि पायलट दुर्घटना से पहले बाहर निकलने में सफल नहीं हो सके. दोनों पायलट इजेक्शन इंजन को चालू नहीं कर पाए और दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए. एयरफोर्स ने बताया कि घायल होने की वजह से दोनों पायलटों की मौत हुई.

दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश पहले ही दे दिया गया है.

26 मई को मिला था विमान का मलबा 

23 मई को सुखोई-30 विमान ने सुबह 10:30 बजे उड़ान भरी थी लेकिन रडार से दूर होने के बाद 11:10 बजे के आसपास रेडियो संपर्क खो गया था. तेजपुर एयरबेस से 60 किलोमीटर की दूरी पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. यह विमान एक प्रशिक्षण उड़ान पर था.

विमान और पायलटों की खोज के लिए खोज और बचाव अभियान चलाए गए. लगातार बारिश, घने बादलों और मुश्किल इलाके ने खोज अभियान को बाधित किया.

नागरिक प्रशासन और सेना के अधिकारियों से सहायता की मांग की गई थी. लगातार खोज अभियान के बाद विमान के मलबे को 26 मई को ढूंढा गया था.