view all

सुब्रमण्यम स्वामी का नया बयान, 'पद्मावती' को बताया 'दुबई फंडेड'

स्वामी का कहना है कि ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मों की फंडिंग दुबई से होती है

FP Staff

अपने बयानों के लिए मशहूर सुब्रमण्यम स्वामी ने संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर सनसनीखेज आरोप लगाया है. स्वामी ने कहा है कि इस फिल्म के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ है.

शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने पद्मावती की रिलीज़ पर रोक लगाने से मना कर दिया था. हालांकि स्वामी के बयान से लग रहा है कि इस फिल्म से जुड़ा विवाद फिलहाल थमने वाला नहीं है. बीजेपी नेता स्वामी का कहना है कि इस फिल्म की फंडिंग दुबई से हुई है.


नहीं है कोई सबूत

सीएनएन-न्यूज़18 से बात करते हुए स्वामी ने कहा, ‘ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मों की फंडिंग दुबई से होती है. इसकी जांच होनी चाहिए, फिल्मों में इतिहास के साथ छेड़छाड़ पर रोक लगनी चाहिए.’ हालांकि उन्होंने माना कि उनके पास अपनी बात साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है.

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में दीपिका पादुकोण राजपूत रानी पद्मावती के किरदार में हैं वहीं शहीद कपूर उनके पति रावल रतन सिंह बने हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है.