view all

मध्य प्रदेश: हाजिरी लगाते वक्त अब छात्रों को बोलना होगा- ‘जय-हिंद’

मध्य प्रदेश सरकार का यह आदेश सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में लागू होगा

FP Staff

मध्य प्रदेश सरकार के नए आदेश के मुताबिक अब छात्रों को हाजिरी लगाते वक्त जय हिंद बोलना पड़ेगा. आमतौर पर स्कूलों में हाजिरी के वक्त छात्र यस सर या यस मैम बोलते हैं लेकिन इस नए सरकारी आदेश के बाद अब सभी छात्र जय हिंद बोला करेंगे.

मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के अनुसार इससे छात्रों में देशभक्ति की भावना पैदा होगी. इससे पहले नवंबर 2017 में मध्य प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री विजय शाह ने कहा था कि अब छात्र ‘यस सर’ और ‘यस मैम’ कि जगह ‘जय हिंद’ बोलकर अपनी अटेंडेंस लगवाएंगे.

उन्होंने कहा था कि यह कदम सभी 1.22 लाख सरकारी स्कूलों में जारी किया जाएगा और प्राइवेट स्कूलों को भी इस कदम को लेकर दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.