view all

नोटबंदी के साइडइफेक्ट्स: 12वीं के छात्र ने जान दी  

बुलंदशहर में 12वीं कक्षा के एक छात्र सुमित ने फांसी लगाकर जान दी

FP Staff

बुलंदशहर में नोटबंदी के चलते 12वीं कक्षा के एक छात्र सुमित ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. यहां अनूपशहर में गंगाकिनारे लगे कार्तिक मेले में जाने के लिए इस सुमित को पैसों की जरूरत थी, लेकिन घर में छुट्टे पैसे नही थे. मृतक छात्र अपने मां-बाप का इकलौता था और उसके पिता पश्चिम बंगाल में तैनात बीएसएफ के जवान है.

बुलंदशहर के जेपी विद्यामंदिर में 12 वीं के छात्र सुमित तीन दिन से अपनी मां से पैसे मांग रहा था. मां के पास केवल हजार और पांच सौ के नोट थे. सुमित कस्बे में लगे मेले में खर्चा करना चाहता था. मां ने गांव से पांच सौ रूपए के छुट्टे नोट भी मंगाए लेकिन तीन भाई-बहनों में सुमित को केवल डेढ़ सौ रूपए ही मिल सके. नाराज सुमित ने सोमवार रात को चादर से फंदा बनाया और पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. सुमित की मां ने डेढ़ सौ रूपए देने के बाद उसे हजार का नोट भी दिया था. लेकिन दो दिन बैंक में लाइन लगने के बाद भी सुमित नोट नही बदल पाया.