view all

फेरीवालों ने किया मनसे की टीम पर हमला

मनसे ने एल्फिंस्टन रोड स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलवे स्टेशन परिसरों में मौजूद फेरीवालों को हटाने के लिए अभियान चलाया है

Bhasha

मुंबई के मलाड इलाके में रेलवे स्टेशन के बाहर शनिवार को फेरीवालों ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के एक कार्यकर्ता पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

मनसे ने एल्फिंस्टन रोड स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलवे स्टेशन परिसरों में मौजूद फेरीवालों को हटाने के लिए अभियान चलाया है.


बीते 15 अक्तूबर को मची भगदड़ में 23 लोगों की मौत हो गई थी.

मलाड इलाके में शनिवार से मनसे ने यह अभियान चलाया. पुलिस का कहना है कि फेरीवालों ने मनसे की टीम पर हमला किया जिसमें पार्टी का कार्यकर्ता सुशांत मलावडे घायल हो गया.

उधर, मुंबई कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय निरूपम ने कहा कि मनसे नेताओं के कदम को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

एल्फ़िंस्टन ब्रिज हादसे के बाद से ही राज ठाकरे के पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुंबई में कोहराम मचा रखा है. रेलवे स्टेशन परिसर में अपना धंधा करने वाले फेरीवालों की जमकर पिटाई कर रहें हैं.

इधर, फेरीवालों ने साफ कर दिया है कि अगर उन्हें सुरक्षा नहीं दी जाएगी तो अब वो खुद अपनी सुरक्षा के लिए मनसे कार्यकर्ताओं से मुकाबला करेंगे. पुलिस ने टकराव की स्थिति को देखते हुए पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने का निर्देष दिया है.