view all

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 232 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में 12 दिसंबर को गिरावट देखी गई.

IANS

मुंबई: देश के शेयर बाजारों में 12 दिसंबर को गिरावट देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 231.94 अंकों की गिरावट के साथ 26,515.24 पर और निफ्टी 90.95 अंकों की गिरावट के साथ 8,170.80 पर बंद हुआ.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुबह 21.87 अंकों की गिरावट के साथ 26725.31 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 231.94 अंक गिरकर 8,170.80 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26725.31 के ऊपरी और 26468.59 के निचले स्तर को छुआ.


सेंसेक्स के 30 में से सात शेयरों में तेजी रही. ओएनजीसी, एनटीपीसी, टीसीएस, सनफार्मा और लार्सन एंड टुब्रो में सर्वाधिक तेजी रही.

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- एशियन पेंट, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स और हीरोमोटोकॉर्प.

एनएसई का निफ्टी 90.95 अंकों या 1.10 फीसदी गिरावट के साथ 8,170.80 पर बंद हुआ.