view all

स्टेट बैंक में क्लर्क की 9000 से ज्यादा वैकेंसी, लिखित परीक्षा में रखना होगा खास खयाल

तीन चरणों में होने वाली परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है

FP Staff

नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लर्क के लिए 9633 वैकेंसी का ऐलान किया है. इसके लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 18 फरवरी 2018 है. इस साल आईबीपीएस में बाकी बैंकों के लिए काफी कम वैकेंसी हैं इसलिए स्टेट बैंक की ये वैकेंसी नौकरी करने वालों के लिए बड़ा मौका है.

जरूरी योग्यता


20-28 साल की उम्र के बीच के लोग इसमें अप्लाई कर सकते हैं. ओबीसी और एससी-एसटी को कैटेगरी के हिसाब से छूट मिलेगी. इसके लिए उम्र की गणना 1 जनवरी 2018 से की जाएगी.

खास तारीखें

रिक्रूटमेंट 20 जनवरी को शुरू होगा. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10 फरवरी है. एसबीआई कॉल लेटर्स 1 मार्च को जारी हो सकते है.

एसबीआई क्लर्क की पोस्ट के लिए प्लीमिनरी (प्रारंभिक) एग्जाम मार्च/अप्रैल 2018 में होने की संभावना है.

इसके बाद अप्रैल 26 में दूसरे एग्जाम का कॉल लेटर जारी हो सकता है.

फाइनल एग्जाम 12 मई 2018 को हो सकता है. प्री एग्ज़ाम में इस बार हर सेक्शन के लिए निश्चित समय दिया जाएगा. जिसका ध्यान परीक्षार्थियों को रखना होगा. इसके अलावा  एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट sbi.co.in. पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.