view all

IMD में जॉब्स: 1100 वैज्ञानिक सहायक पदों के लिए भर्तियां

नवंबर में ली जाएगी वैज्ञानिक सहायक की भर्ती परीक्षा, 4 अगस्‍त तक जमा करें आवेदन

FP Staff

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) में वैज्ञानिक सहायक के पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन यानी एसएससी ने इसके लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

1100 पदों के लिए प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी. आयोग ने कहा है कि खाली पदों की संख्या अस्थायी है, जिसमें बदलाव किए जा सकते हैं. ऑनलाइन एप्‍लीकेशन 4 अगस्‍त, 2017 तक जमा कराए जा सकते हैं. इन पदों पर भर्तियों के लिए उम्मीदवार केवल ssconline.nic.in पर जाकर ही आवेदन कर सकते हैं.


जरूरी तारीखें...

आवेदन भरने की तारीख – 18 जुलाई, 2017

आवेदन भरने की अंतिम तारीख – 8 अगस्त, 2017

ऑफलाइन चालान जारी होने की अंतिम तारीख - 04.08.2017 (शाम 5 बजे तक)

SBI चालान के जरिए भुगतान - 08.08.2017 (शाम 5 बजे तक)

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्र सीमा 30 साल तक रखी गई है. जबकि, सरकार के मानदंडों के अनुसार आयु में छूट उपलब्ध है.

मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष से 'विज्ञान में स्नातक की डिग्री (भौतिक विज्ञान के विषय में)/कंप्यूटर विज्ञान/ सूचना प्रौद्योगिकी/ कंप्यूटर एप्लीकेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

परीक्षा दो हिस्सों में आयोजित की जाएगी. पहले हिस्से में जनरल नॉलेज, रिजनिंग, योग्यता, अंग्रेजी भाषा, सामान्य जागरूकता और दूसरे हिस्से में विषय से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.

इन पदों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा होने से दो हफ्ते पहले जारी किए जाएंगे.