view all

SSC GD Constable Exam : जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

कैंडिडेट्स कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉगइन कर डाउनलोड कर सकते हैं

FP Staff

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) जल्द ही कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी परीक्षा का एडमिट कार्ड (SSC Admit Card) जारी करेगा. कैंडिडेट्स कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉगइन कर डाउनलोड कर सकते हैं. कॉन्स्टेबल जीडी के पदों पर भर्ती परीक्षा 11 फरवरी 2019 से 11 मार्च 2019 तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के माध्यम से कॉन्स्टेबल के 54 हजार 953 पदों पर भर्ती की जाएगी. बता दें कि कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल जुलाई के महीने में नोटिफिकेशन जारी किया गया था. आवदेन की प्रक्रिया अगस्त 2018 में शुरू हुई थी.

आपको बता दें कि इस परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से एनोलॉजीस कोडिंग व डिकोडिंग, समानताएं व अंतर, स्पेटियल ओरिएनटेशन, विजुअल मेमोरी, ऑब्जरवेशन, रिलेशनशिप, अरिथमेटिकल रीजनिंग, फिगर क्लासिफिकेशन, नॉन वर्बल सीरीज टॉपिक्स से सवाल होंगे. जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस में इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, भारतीय संविधान, खेलकूद, संस्कृति, अर्थशास्त्र आदि से भी सवाल होंगे.


एलिमेंट्री मैथ्स से नंबर सिस्टम, कंप्यूटेशन, डिसिमल, फ्रेक्शन्स, एलसीएम, एचसीएफ, अनुपात एवं समानुपात (Ratio and Proportion), परसेंटेज, मेन्सुरेशन, टाइम एंड वर्क, टाइम एंड डिस्टेंस, सिपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट, प्रॉफिट और लॉस, औसत आदि से सवाल होंगे. हिंदी या अंग्रेजी में आपसे साधारण से भाषा से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे.

अपना एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड-

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉगइन करें

इसके बाद होमपेज पर SSC GD Admit Card लिंक पर क्लिक करें

फिर SSC GD Constable Admit Card ऑप्शन पर क्लिक करें

आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा