view all

LIVE श्रीदेवी अंतिम संस्कार अपडेट्स: श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़ा बॉलीवुड

24 फरवरी को दुबई में बाथटब में डूबने से श्रीदेवी का निधन हो गया था, उनका पार्थिव शरीर मुंबई लाया जा चुका है

Hemant R Sharma
11:53 (IST)

सेलिब्रेशन क्लब में शीशे के केस में श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को रखा गया है, जहां  उनके देवर संजय कपूर बॉलीवुड का अभिवादन कर रहे हैं और उनके साथ खड़े हैं सोनम कपूर और उनके बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा. बोनी कपूर और श्रीदेवी की दोनों बेटियां वहां मौजूद हैं और गहरे सदमे में नजर आ रहे हैं

11:51 (IST)

सेलिब्रेशन क्लब जहां श्रीदेवी का पार्थिव शरीर रखा गया है, वहां बॉलीवुड उनको श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ा है जिसके बाद वहां हॉल पूरी तरह से भर गया है और स्टार्स को लाइन में लगकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करनी पड़ रही है

11:48 (IST)

श्रद्धा कपूर, डेविड धवन, मधुर भंडारकर, अशोक पंडित ने दी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि. 

11:47 (IST)11:43 (IST)

संजय लीला भंसाली अपनी बहन बेला के साथ सेलिब्रेशन क्लब में. श्रीदेवी और बोनी कपूर के पड़ोसी रमेश सिप्पी भी उनको श्रद्धांजलि देने आए हैं. सोहा अली खान, नेहा धूपिया, अन्नू कपूर भी पहुंचे हैं. अन्नू कपूर ने श्रीदेवी के साथ फिल्म मिस्टर इंडिया में काम किया था.

11:40 (IST)

एक्टर जॉन अब्राहम,नील नितिन मुकेश, राजुकमार राव, मुकेश ऋषि श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने सेलिब्रेशन क्लब में 

11:34 (IST)

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी

11:34 (IST)11:32 (IST)

बोनी कपूर की सोसायटी ग्रीन एकर्स ने श्रीदेवी के सम्मान में होली न मनाने का फैसला किया है

11:14 (IST)

अजय देवगन पत्नी काजोल के साथ श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने आए हैं

11:11 (IST)

अमिताभ बच्चन सेलिब्रेशन क्लब नहीं आ पाएंगे वो सीथे विले पार्ले श्मशान भूमि पर श्रीदेवी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे - ABP NEWS

11:10 (IST)

माधुरी दीक्षित, जया बच्चन सेलिब्रेशन क्लब में 

11:06 (IST)

एक्ट्रेस जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता नंदा के साथ सेलिब्रेशन क्लब में श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं हैं

11:01 (IST)

श्रीदेवी को गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए पहुंची पुलिस की टीम. श्रीदेवी पद्मश्री से सम्मानित थीं इसलिए पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा

11:00 (IST)

अक्षय खन्ना श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे, अक्षय ने पिछले साल फिल्म मॉम में श्रीदेवी के साथ काम किया था

10:59 (IST)10:56 (IST)

सोनम कपूर पहली बार अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ परिवार के सामने पहुंची हैं. सोनम कपूर और आनंद जल्द ही शादी कर सकते हैं

10:54 (IST)10:41 (IST)

सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय बच्चन सेलिब्रेशन क्लब में 

10:35 (IST)

एक्ट्रेस तब्बू सेलिब्रेशन क्लब में

10:35 (IST)10:32 (IST)

VIDEO : सुभाष घई अपनी फेवरेट एक्ट्रेस श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे

10:29 (IST)

ऐश्वर्या राय बच्चन सेलिब्रेशन क्लब पहुंचीं

10:26 (IST)

हेमा मालिनी अपनी बेटी ईशा देओल के साथ श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं

10:24 (IST)

श्रीदेवी के देवर और एक्टर संजय कपूर और अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन, उनकी बहन रिया कपूर सेलिब्रेशन क्लब में 

10:20 (IST)

VIDEO: फिल्ममेकर विपुल शाह और एक्टर सतीश कौशक सेलिब्रेशन्स क्लब पहुंचे

10:16 (IST)

एक्टर मोहित मारवाह सेलिब्रेशन्स क्लब पहुंचे. मोहित मारवाह की दुबई में पिछले दिनोंं हुई शादी में हिस्सा लेने के लिए ही श्रीदेवी दुबई गई थीं. मोहित श्रीदेवी के भांजे हैं

10:10 (IST)10:07 (IST)

VIDEO : एक्ट्रेस निमरत कौर श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए सेलिब्रेशन्स क्लब पहुंच गई हैं. निमरत कौर ने अक्षय कुमार के साथ  फिल्म एयरलिफ्ट में काम किया था

10:02 (IST)

VIDEO : सोनम कपूर सेलिब्रेशन्स क्लब पहुंच गई हैं

श्रीदेवी का पार्थिव शरीर कल रात दुबई से मुंबई पहुंचा. एक प्राइवेट जेट से उनका शव जैसे ही मुंबई पहुंचा, उनके चाहने वालों का हुजूम उनके घर ग्रीन एकर्स के बाहर इकट्ठा हो गया.

बॉलीवुड स्टार्स भी अपनी इस फेवरेट एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि देने भी पहुंचने लगे. सलमान खान भी देर रात बोनी कपूर के घर पहुंचे और उन्होंने श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी.


परिवार की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया है कि आज सुबह 9.30 बजे से मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला स्थित सेलिब्रेशन क्लब में उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा.

जहां उनके चाहने वाले उनके दर्शन कर सकेंगे.

ये रहा कार्यक्रम 

बुधवार सुबह 9.30 बजे से लेकर 12.30 तक श्रीदेवी को उनकी अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी. अंधेरी लोखंडवाला (मुंबई) स्थित सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए रखा जाएगा.

मीडिया को दी गई जानकारी में कहा गया कि बुधवार दोपहर करीब 2 बजे सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब से श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को विलेपार्ले स्थित पवन हंस श्मशान में अंतिम क्रिया के लिए ले जाया जाएगा. इसके बाद पूरे सम्मान के साथ विलेपार्ले पवन हंस श्मशान में करीब 3.30 बजे श्रीदेवी की अंतिम क्रिया पूरी की जाएगी.

इससे पहले दिन दुबई के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने बयान जारी करके ये भी बता दिया कि श्रीदेवी के मौत के मामले में जो जांच आगे बढ़ाई जा रही थी उसे भी अब बंद कर दिया गया है.

ऐसे चली जांच प्रक्रिया

सुबह से खबरें गर्म थीं कि पब्लिक प्रॉसिक्यूटर को इस बात का शक है कि जो पहला पोस्टमॉर्टम हुआ था उससे उन्हें कुछ खास जानकारी नहीं मिल रही है कि श्रीदेवी के मौत का आखिर सही कारण क्या था.

इसलिए आनन फानन में मेडिकल बोर्ड का गठन करके वकीलों को भी इसमें शामिल कर लिया गया. इस बोर्ड को ये तय करना था कि उनका दूसरा पोस्टमॉर्टम होना चाहिए.

ये प्रक्रिया इतनी आसान नहीं रही. यहां खबरों में ये भी कहा गया था कि दुबई पुलिस ने 17-18 घंटे बोनी कपूर से पूछताछ की थी जिसके बाद वो काफी परेशान हो उठे थे. बोनी को संभालने के लिए अर्जुन कपूर मुंबई से दुबई के लिए रवाना हुए थे.

बोनी कपूर के वो 18 घंटे

मौत की खबर से पहले से ही पूरा परिवार टूट चुका था, ऊपर से दुबई पुलिस की जांच पड़ताल में वक्त लगने से बोनी कपूर बुरी तरह टूट चुके हैं. दुबई पुलिस की जांच से वो और भी ज्यादा घबरा गए हैं.

दुबई पुलिस ने बोनी कपूर से पिछले 72 घंटों में 17-18 घंटे तक लगातार पूछताछ करके उनका बयान दर्ज कर लिया था. इतनी लंबी पूछताछ के बाद बोनी कपूर की आवाज रुंध गई है और वो किसी से बातचीत नहीं कर रहे थे. पिता और परिवार पर आई इस विपत्ति में बोनी कपूर को सहारा देने के लिए अर्जुन कपूर मंगलवार सुबह दुबई के लिए रवाना हुए.