view all

LIVE श्रीदेवी अंतिम संस्कार अपडेट्स: पंचतत्व में विलीन हुईं श्रीदेवी, बोनी कपूर ने दी मुखाग्नि

बॉलीवुड के साथ हजारों लोगों ने दी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि

FP Staff
17:34 (IST)

श्रीदेवी का अंतिम संस्कार पूरा हुआ, बोनी कपूर ने उनको मुखाग्नि दी. श्रीदेवी का शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया है. इस दौरान अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अनुपम खेर, कैटरीना कैफ, सोनम कपूर, अर्जुन रामपाल समेत कई बड़े सितारे विले पार्ले श्मशान भूमि पर मौजूद रहे 

17:32 (IST)17:19 (IST)

BREAKING NEWS : बोनी कपूर ने श्रीदेवी को मुखाग्नि दी 

17:11 (IST)

बोनी कपूर देंगे श्रीदेवी को मुखाग्नि, सोनम कपूर भी श्मशान भूमि पर पहुंच गई हैं. 

17:07 (IST)17:07 (IST)17:05 (IST)

17:02 (IST)

किसी भी वक्त दी जा सकती है श्रीदेवी को मुखाग्नि. करीबियों के अलावा किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं

17:00 (IST)In Pics: श्रीदेवी की एक झलक पाने उमड़ा जन सैलाब16:57 (IST)

थोड़ी देर में होगा श्रीदेवी का अंतिम संस्कार. 

विले पार्ले श्मशान पहुंचा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर. विले पार्ले श्मशान के बाहर लोगों की भारी भीड़. 

16:44 (IST)16:39 (IST)16:38 (IST)16:36 (IST)

अमिताभ बच्चन श्मशान भूमि पर पहुंच चुके हैं. अमिताभ बच्चन दिन में सेलिब्रेशन क्लब में श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंच सके थे

16:29 (IST)

VIDEO : विले पार्ले की श्मशान भूमि में श्रीदेवी के अंतिम यात्रा के पहुंचने के विजुअल्स

16:23 (IST)

हजारों की तादाद में लोग विले पार्ल की इस श्मशान भूमि के चारों तरफ इकट्टा हैं

16:22 (IST)

श्रीदेवी के अंतिम संस्कार की तैयारियां तमिलनाडु से बुलाए गए पंड़ित कर रहे हैं. चारों तरफ हजारों लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया है. पुलिस को लोगों को रोक कर रखने में भारी मुश्किल हो रही है

16:10 (IST)

हजारों की संख्या में लोग श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने पहुंच गए हैं. पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ रहा है. लोग सेलिब्रिटीज की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं

16:06 (IST)

श्मशान भूमि पर बॉलीवुड का पहुंचना शुरू, रणधीर कपूर और प्रसून जोशी भी पहुंचे

16:05 (IST)

16:04 (IST)

शाहरुख खान अपनी श्रद्धांजलि देने के लिए श्मशान भूमि पर पहुंच गए हैं. माना जा रहा है कि अमिताभ बच्चन और आमिर खान भी पहुंचने वाले हैं

15:55 (IST)

विले पार्ले की श्मशान भूमि पर पहुंची श्रीदेवी की अंतिम यात्रा, अब शुरू होगी अंतिम संस्कार की प्रक्रिया

15:52 (IST)

अगले 5 मिनट में विले पार्ले श्मशान भूमि पर पहुंचने वाली है श्रीदेवी की अंतिम यात्रा

15:48 (IST)

बस कुछ ही देर में विले पार्ले श्मशान भूमि पर पुहंचने वाली है श्रीदेवी की अंतिम यात्रा. गाड़ियों की रफ्तार को तेज कर दिया गया है. मीठीबाई कॉलेज के करीब पहुंची शवयात्रा

15:43 (IST)

पुलिस ने खाली करवाया जुहू की तरफ जाने वाला रास्ता, अब तेजी से चल पड़ी है श्रीदेवी की अंतिम यात्रा

15:32 (IST)

अगले आधा घंटे में अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा के सामने से गुजरेगी श्रीदेवी की अंतिम यात्रा

15:31 (IST)15:31 (IST)

मुंबई में अंधेरी इलाके के डीएन नगर से ये अंतिम यात्रा निकल रही है

15:29 (IST)

फिल्म इंडस्ट्री में श्रीदेवी ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. वो 250 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन थीं. उन्होंने अपनी फिल्म इंग्लिश विंग्लिश की सफलता के बाद अपनी फीस बढ़ाकर 4 करोड़ रुपए कर दी थी. उनकी लोकप्रियता को देखते हुए प्रड्यूसर्स उन्हें इतनी फीस देने के लिए तैयार रहते थे

15:20 (IST)

अमिताभ बच्चन श्रीदेवी को अपनी अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए सेलिब्रेशन क्लब नहीं पहुंच सके थे. ऐसा माना जा रहा है अमिताभ बच्चन सीधे विले पार्ले श्मशान भूमि पर ही अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन ने सेलिब्रेशन क्लब में जाकर श्रीदेवी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए थे.

अपडेट 1: ऑटोप्सी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है कि श्रीदेवी की मौत शनिवार रात 10.01 बजे हुई थी. विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार है. हालांकि इस सबके बीच जो चीज गौर करने वाली है, वो ये है कि श्रीदेवी की मौत (ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक) के समय और इसकी जानकारी दिए जाने के बीच में एक घंटे का फर्क है. यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने कहा है कि हम दुबई के अथॉरिटीज के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हमारी कोशिश पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द मुंबई भेजने की है.

आज आई एक अविश्वसनिय खबर ने पूरे बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया है. 54 वर्षीय एक्ट्रेस श्रीदेवी को दिल का दौरा पड़ने के कारण दुबई में उनका निधन हो गया.


मीडिया में आई जानकारी के मुताबिक, श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई में मोहित मारवाह की शादी में हिस्सा लेने गई हुई थीं.

श्रीदेवी के निधन की खबर के साथ ही मुंबई में उनके घर के बाहर फैंस का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. लोगों को पहले तो उनकी मृत्यु की खबर पर भरोसा ही नहीं हुआ लेकिन जब खबर कन्फर्म हुई तो नम आंखों से उनके फैंस उनके घर के बाहर जमा होना शुरू हो गए हैं.

खबर है कि मुंबई में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा और उसके लिए उनका पार्थिव शरीर मुंबई लाया जाएगा.

इस दुखद खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर है. दुःख की बात ये भी है कि अपने मॉम के अंतिम समय में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर उनके साथ नहीं थी. जाह्नवी यहीं मुंबई में हैं और अब बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे इस दुखभरी घड़ी में उन्हें सपोर्ट करने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं.

बता दें कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में श्रीदेवी का काफी बड़ा योगदान रहा है. श्रीदेवी ने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया है.

PHOTOS में देखिए दुबई की शादी के लिए कैसे की थीं श्रीदेवी ने तैयारियां…

पिछले साल उनकी फिल्म मॉम रिलीज हुई थी जिसमें उनके काम की जमकर तारीफ भी हुई थी. उनके साथ इस फिल्म में अक्षय खन्ना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार थे.

13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में जन्मी श्रीदेवी ने महज 4 साल की उम्र से एक बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

बॉलीवुड में उन्हें पहली फिल्म मिली 1978 में मिली जिसका नाम था सोलवां सावन. उसके करीब 5 साल बाद जीतेंद्र के साथ उनकी फिल्म हिम्मतवाला से श्रीदेवी के काम को बॉलीवुड में एक पहचान मिली.

Twitter : श्रीदेवी के निधन से सदमे में बॉलीवुड, अमिताभ को हुई घबराहट

उसके बाद फिर उन्होंने कभी अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा. मवाली, तोहफा, मिस्टर इंडिया, चांदनी, चालबाज, लम्हे, गुमराह जैसी फिल्मों ने श्रीदेवी को नंबर वन अभिनेत्री बना दिया.

श्रीदेवी ने जाने माने फिल्ममेकर बोनी कपूर से शादी कर ली थी, जिसके बाद उन्होंने अपना परिवार शुरू किया. जान्ह्वी और खुशी उनकी दो बेटियां हैं. 2012 में श्रीदेवी ने फिर से फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया. उनकी इस फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली.

इन दिनों अपनी बड़ी बेटी जान्ह्वी को फिल्म धड़क के साथ श्रीदेवी लॉन्च करने का इंतजार कर रही थीं लेकिन वक्त को शायद कुछ और ही मंजूर था.