view all

श्रीदेवी के निधन से अभिनेता से लेकर नेता तक हैरान, जताया अफसोस

राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा, 'इस बनावटी दुनिया में श्रीदेवी एक वास्तविक इंसान थीं'

FP Staff

अभिनेत्री श्रीदेवी की असामयिक निधन पर अभिनेता से लेकर नेता तक ने अफसोस और हैरानी जताई है.

राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने गहरी संवेदना जताई है. उन्होंने श्रीदेवी को सिनेमा इंडस्ट्री के गिने-चुने अच्छे लोगों में से एक बताया. उन्होंने कहा, 'मैं जितने लोगों से मिला, उनमें बहुत कम होंगे जो अंदर से भी वैसे ही हैं जैसे बाहर से हैं. कई स्वार्थी लोग मिले जो सामने गले लगाते हैं और पीठ पीछे बुराइयां करते हैं. इस बनावटी दुनिया में श्रीदेवी बिल्कुल वास्तविक इंसान थीं.'


अमर सिंह ने यह भी कहा कि दुबई के जिस शादी समारोह में श्रीदेवी शामिल थीं, उसमें वो भी शरीक थे. बकौल अमर सिंह, 'मैं भी उस शादी समारोह में था. मैं अगले दिन एक सम्मेलन में हिस्सा लेने चला गया. मैं आहत हूं जो यह फैसला लिया, नहीं तो मुझे श्रीदेवी के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका मिल जाता.'

सुपरस्टार अभिनेता और नेता रजनीकांत ने कहा, 'श्रीदेवी मेरी करीबी दोस्त थीं. उनकी मौत पर मुझे बहुत दुख हुआ. यह बहुत बड़ी क्षति है. वो जन्मजात एक्टर थीं.'

तमिल फिल्मों के सुपरस्टार और नेता कमल हासन ने भी श्रीदेवी के निधन पर गहरा अफसोस जताते हुए कहा कि मैं उनका कायल था.

फिल्म निर्माता वासु भगनानी ने कहा, मुझे समझ में नहीं आ रहा कि क्या बोलूं. वो सचमुच अहम स्थान रखती थीं. पता नहीं अब क्या होगा सिर्फ बॉलीवुड का नहीं, पर तमिल, तेलुगू और बाकी फिल्म इंडस्ट्री का भी. इस घटना को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा, श्रीदेवी ने तेलुगू, हिंदी और बाकी भाषाओं की जिन-जिन फिल्मों में काम किया, उन्होंने अपने किरदार से श्रोताओं का मन मोह लिया और अनगिनत फैंस बनाए.