view all

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने वेंकटेश्वर मंदिर में की पूजा

सिरीसेना ने मंदिर के वेदपाठियों द्वारा भोर में किए जाने वाले वेदोच्चारण में हिस्सा लिया

Bhasha

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने रविवार को तिरूपति के तिरूमला पर्वत पर स्थित प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा की. साल 2015 में राष्ट्रपति बनने के बाद सिरीसेना तीसरी बार भगवान वेंकटेश के दर्शन को आए हैं.

तिरूमला में पूजा करने से पहले सिरीसेना ने मंदिर के वेदपाठियों की ओर से भोर में किए जाने वाले वेदोच्चारण ‘सुप्रभात’ में हिस्सा लिया. उनके साथ उनकी पत्नी जयंती पुष्पा कुमार और कुछ अधिकारी भी आए हैं. सिरीसेना शनिवार को बेंगलुरू से सड़क मार्ग से यहां पहुंचे.


मंदिर की देखरेख करने वाली संस्था तिरूमला तिरूपति देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी ए. के. सिंघल ने पूजा के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति को रेशम का अंग वस्त्र, भगवान वेंकटेश्वर स्वामी की तस्वीर और प्रसाद भेंट किया.

मंदिर के पदाधिकारियों ने बताया कि वेद मंत्रों के उच्चारण के बीच पुजारियों ने श्री रंग्नायकुला मंडप में सिरीसेना को आशीर्वाद दिया.

इसके बाद सिरीसेना सड़क मार्ग से बेंगलुरू रवाना हो गए, जहां से वह कोलंबो जाएंगे. इससे पहले वह फरवरी 2015 और अगस्त 2016 में भी भगवान के दर्शन को आए थे.