view all

स्वामी सिद्धेश्वर नहीं लेंगे पद्मश्री, प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जताया खेद

स्वामी सिद्धेश्वर ने पत्र में लिखा कि 'संन्यासी होने के नाते मेरी अवार्ड में कोई रुचि नहीं है. मुझे आशा है कि आप मेरे इस फैसले की सराहना करेंगे'

FP Staff

कर्नाटक स्थित विजयपुर के आध्यात्मिक गुरु सिद्धेश्वर स्वामीजी ने पद्मश्री सम्मान लेने से इनकार कर दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस संबंध में एक पत्र लिखकर जानकारी दी है.

अध्यात्मिक गुरु ने अपने पत्र में इस सम्मान के लिए नामित करने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है, 'प्रतिष्ठित पद्मश्री सम्मान मुझे देने के लिए भारत सरकार का मैं आभार व्यक्त करता हूं. लेकिन मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं कि मैं यह अवार्ड लेने का इच्छुक नहीं.'


उन्होंने लिखा है, 'संन्यासी होने के नाते मेरी अवार्ड में कोई रुचि नहीं है. मुझे आशा है कि आप मेरे इस फैसले की सराहना करेंगे. कनार्टक विश्वविद्यालय ने कुछ वर्ष पूर्व मुझे मानद उपाधि प्रदान की थी. मैंने उसे सम्मान के साथ लौटा दिया था.'

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्‍कारों की घोषणा की गई थी. शिक्षा, साहित्य, कला, स्वास्थ्य, सामाजिक कार्य, संगीत, व्यापार, पत्रकारिता, खेल, विज्ञान सहित विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने के लिए 85 दिग्गजों को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इस बार 3 लोगों को पद्म विभूषण, 9 को पद्मभूषण और 73 को पद्मश्री सम्‍मान दिया जाएगा.