view all

पायलटों के सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव होने से नींद में कमी आ रही है- एयर चीफ मार्शल

राजस्थान के बाड़मेर में 2013 में हवाई दुर्घटना पायलट के नींद की कमी की वजह से हुई थी

FP Staff

एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने शुक्रवार को कहा कि सोशल मीडिया पर लंबे समय तक ऑनलाइन रहने के कारण पायलटों में नींद की कमी हो रही है. इंडियन सोसाइटी ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन के 57वें वार्षिक सम्मेलन में बोलते हुए वायुसेना प्रमुख ने कहा कि देर रात तक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के कारण पायलटों की नींद में कमी हो रही है और इसे नियंत्रित करना बहुत जरूरी है.

एयर चीफ मार्शल धनोआ ने कहा, 'पुराने समय में, अगर एक पायलट ज्यादा शराब पी लेता था, तो बारमैन को पता चल जाता था. और भले ही बारमैन को पता न हो लेकिन बाकी लोगों को इसके बारे में पता होता था. इसके बाद पायलट को उस दिन उड़ान भरने से मना कर दिया जाता था. आज हमारे पास ब्रिद एनालाइजर भी है.'


उन्होंने कहा, 'लेकिन अब सोशल मीडिया की वजह से लोगों के नींद में कमी आ रही है. एक ऐसा जांचतंत्र होना चाहिए जिसके द्वारा हम यह पता लगा सकें कि यह व्यक्ति कॉकपिट में जाने के लिए फिट नहीं है.' एयर चीफ मार्शल धनोआ ने राजस्थान के बाड़मेर में 2013 में हुई हवाई दुर्घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि पायलट के नींद की कमी की वजह से वो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.