view all

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के लिए चलाई जा रही हैं स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने लोगों को सुविधा मुहैया करवाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई हैं

FP Staff

फेस्टिवल सीजन में लोगों की ट्रैवलिंग काफी बढ़ जाती है. जिसके कारण टिकटों की काफी मारामारी शुरू हो जाती है. लोग फेस्टिवल के वक्त त्योहार मनाने के लिए अपने घर का रुख करते हैं लेकिन उन्हें लंबी यात्रा के लिए आसानी से टिकट नहीं मिल पाता है. टिकटों की सबसे ज्यादा मारामारी ट्रेनों में देखी जाती है. लोग त्योहारों के मौसम में ट्रेन से यात्रा करना काफी बेहतर मानते हैं क्योंकि ट्रेन से की गई यात्रा बजट में भी फिट बैठ जाती है लेकिन कई बार टिकटों की वेटिंग के चलते लोग ज्यादा रकम चुकाने को मजबूर हो जाते हैं. वहीं कई बार तो ज्यादा रकम चुकाने के बावजूद कंफर्म ट्रेन टिकट नहीं मिल पाती है. ऐसे में अब रेलवे ने फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया है.

फेस्टिवल सीजन में उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वांचल की ओर से जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ देखी जाती है. इससे बचने के लिए लोग पहले ही ट्रेनों में बुकिंग कर लेते हैं. जिसके बाद भी वेटिंग 300-400 के करीब भी चली जाती है. इस स्थिति से बचने के लिए रेलवे ने लोगों को सुविधा मुहैया करवाने के लिए स्पेशन ट्रेनें चलाई हैं.


निजामुद्दीन-लखनऊ साप्ताहिक एसी स्पेशल

रिपोर्ट्स के मुताबिक इन ट्रेनों में निजामुद्दीन-लखनऊ साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन (04420) निजामुद्दीन से 8 अक्टूबर से 26 नवंबर तक हर सोमवार चलेगी. यह ट्रेन निजामुद्दीन स्टेशन से रात 08.50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 05.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी. ट्रेन (04419) वापसी में 11 अक्टूबर से 29 नवंबर के बीच हर गुरुवार लखनऊ से चलेगी. ट्रेन शाम 06.50 बजे चलकर निजामुद्दीन अगली सुबह 05.10 बजे पहुंचेगी. ट्रेन में फर्स्ट एसी का 1, सेकेंड एसी के 5 और थर्ड एसी के कोच लगेंगे.

नांगलडैम-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन

वहीं 8 अक्टूबर से 26 नवंबर के बीच कुल आठ ट्रिप में नांगलडैम-लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन (04502) नांगलडैम से हर सोमवार चलेगी. वहीं वापसी में (04501) 9 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच चलेगी. ट्रेन में सेकेंड एसी 1, थर्ड एसी 2, स्लीपर 4, जनरल कोच 6 लगेंगे.

गोरखपुर-सीएसटीएम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

गोरखपुर-सीएसटीएम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (02597) 6 अक्टूबर से 24 नवंबर तक गोरखपुर से हर शनिवार चलेगी. सुबह 8:25 बजे गोरखपुर से चलकर अगले दिन दोपहर 12:15 सीएसटीएम मुंबई पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन (02598) 7 अक्टूबर से 25 नवंबर तक हर रविवार को चलेगी. जो दोपहर 2:20 बजे चलकर अगले दिन शाम 6:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन बाराबंकी, चारबाग रेलवे स्टेशन, कानपुर से खंडवा होते हुए चलेगी.

छपरा-दिल्ली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

7 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच छपरा-दिल्ली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (05101) 8 ट्रिप में हर रविवार चलेगी. ट्रेन शाम 4:00 बजे छपरा से चलकर रात अगले दिन सुबह 11:55 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में (05102) 8 अक्टूबर से 26 नवंबर के बीच हर सोमवार चलेगी. जो दिल्ली से दोपहर 1:55 बजे छूटकर छपरा सुबह 10:55 बजे पहुंचेगी.

लखनऊ जंक्शन-एलटीटी

5 अक्टूबर से 30 नवंबर तक लखनऊ जंक्शन-एलटीटी (05151) हर शुक्रवार कुल नौ ट्रिप में चलेगी. ट्रेन दोपहर 12:10 बजे लखनऊ से चलकर अगले दिन दोपहर 01:20 बजे एलटीटी पहुंचेगी. वापसी (05152) 6 अक्टूबर से 1 दिसंबर के बीच हर शनिवार होगी. ट्रेन शाम 4:00 बजे एलटीटी से चलकर अगली शाम 5:10 लखनऊ पहुंचेगी.