view all

हैदराबाद मेट्रो में महिलाओं के लिए विशेष कोच

एन. वी. एस. रेड्डी ने बताया कि हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना के 72 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड मार्ग में से अमीरपेट और एल बी नगर के बीच 16 किलोमीटर लंबे मार्ग पर काम इस वर्ष जुलाई में पूरा हो जाएगा

FP Staff

हैदराबाद मेट्रो रेलगाड़ियों में सोमवार को महिलाओं के लिए विशेष कोच लगाया गया.

हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड (एचएमआरएल) के प्रबंध निदेशक एन.वी.एस . रेड्डी और एल एंड टी मेट्रो रेल (हैदराबाद) लिमिटेड के एमडी और सीईओ के वी बी रेड्डी ने ‘महिलाओं के लिए विशेष कोच’ का उद्घाटन किया.


एन. वी. एस. रेड्डी ने बताया कि हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना के 72 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड मार्ग में से अमीरपेट और एल बी नगर के बीच 16 किलोमीटर लंबे मार्ग पर काम इस वर्ष जुलाई में पूरा हो जाएगा.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘अमीरपेट और हाईटेक सिटी के बीच काम अक्तूबर तक होगा.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष नवंबर में मियापुर और नागोल के बीच 30 किलोमीटर लंबे मार्ग का उद्घाटन किया था.