view all

जम्मू-कश्मीर कैबिनेट में फेरबदल, सात मंत्रियों ने ली शपथ

जिन्हें शपथ दिलाई गई है उनमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सतपाल शर्मा, कठुआ के विधायक राजीव जसरोटिया और सांबा के विधायक दविंदर कुमार मान्याल शामिल हैं

FP Staff

जम्मू कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष कवींद्र गुप्ता और सात अन्य नेताओं ने राज्य की पीडीपी बीजेपी सरकार के मंत्री के रूप में सोमवार को शपथ ली. अधिकारियों ने बताया कि गुप्ता राज्य के नए उपमुख्यमंत्री होंगे जिन्होंने निर्मल सिंह का स्थान लिया है. निर्मल ने रविवार रात पदेश के उपमुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.

बीजेपी के जिन नए चेहरों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है उनमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सतपाल शर्मा, कठुआ के विधायक राजीव जसरोटिया और सांबा के विधायक दविंदर कुमार मान्याल शामिल हैं. राज्य सरकार में परिवहन राज्य मंत्री सुनील शर्मा को बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रमोट किया है. डोडा के बीजेपी विधायक शक्ति राज को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है.


पीडीपी के जिन मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया गया है उनमें पुलवामा के विधायक मोहम्मद खलील बांद और सोनवर के विधायक मोहम्मद अशरफ मीर शामिल हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लिया.

महबूबा कैबिनेट में बीजेपी के मंत्री

-कविंद्र गुप्ता (डिप्टी सीएम)

-सतपाल शर्मा

-सुनील कुमार शर्मा

-राजीव जसरोटिया

-देवेंद्र कुमार मन्याल

-शक्तिराज परिहार

महबूबा कैबिनेट में पीडीपी के मंत्री

-मोहम्मद खलील

-मोहम्मद अशरफ मीर

यह है फेरबदल की वजह

बीजेपी ने 17 अप्रैल को महबूबा मुफ्ती सरकार में अपने सभी 9 मंत्रियों को इस्तीफा देने को कहा था, ताकि कैबिनेट में नए चेहरों को लाया जा सके.

दरअसल, बीते दिनों कठुआ में 8 साल की बच्ची से गैंगरेप और हत्या की घटना के बाद आरोपियों के समर्थन में रैली निकाली गई थी. इस रैली में बीजेपी के दो मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया था. जिसके बाद विरोधी पार्टियों ने बीजेपी के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. राज्य में तभी से बीजेपी दबाव में है. ऐसे में बीजेपी नेतृत्व ने राज्य में अपने दोनों मंत्रियों को इस्तीफा देने को कह दिया था. इन मंत्रियों के इस्तीफे के बाद उनकी जगह नए चेहरे लाए गए हैं.

(इनपुट पीटीआई से)