view all

फ्लाइट की तरह एसी ट्रेन में भी होंगे बिजनेस और इकनॉमी क्लास!

इकनॉमी एसी क्लास का तापमान 24-25 डिग्री के आसपास रहेगा और कंबल नहीं मिलेगा

FP Staff

रेल मंत्री ने फ्लाइट की तरह एसी ट्रेन में भी दो अलग क्लास बनाने का फैसला किया है. यानी एक ही एसी ट्रेन में दो अलग-अलग तरह के बोगी होंगे. दोनों डब्बे एसी होंगे लेकिन कुछ दूसरी सुविधाओं की वजह से उनमें फर्क होगा.

क्या है प्लान?


एसी ट्रेन में अब दो तरह के डब्बे होंगे. एक सामान्य एसी डब्बा और दूसरा 'इकनॉमी एसी कोच.' इस डब्बे का किराया 3 एसी से भी कम होगा. इस क्लास का तापमान 24-25 डिग्री के आसपास रहेगा. साथ ही इस क्लास के लोगों को कंबल नहीं दिया जाएगा. रेल मंत्रालय की दलील है कि इस तापमान पर कंबल की जरूरत नहीं होगी. लिहाजा इकनॉमी एसी कोच में यात्रियों को कंबल नहीं दिया जाएगा. इनमें ऑटोमेटिक दरवाजे होंगे, जो खुद खुलेंगे और बंद होंगे.

क्या है मौजूदा विकल्प?

फिलहाल मेल और एक्सप्रेस ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी क्लास का ऑप्शन यात्रियों को मिलता है. जबकि राजधानी, शताब्दी में सिर्फ एसी होता है. अभी रेलवे ने हमसफर और तेजस ट्रेन की सेवा शुरू की है.

रेलवे चुनिंदा मार्गों में पूरी तरह से एसी ट्रेन शुरू करने की तैयारी में है. इनमें यात्रियों की सहूलियत के लिए इकनॉमी एसी कोच की सहूलियत दी जाएगी.