view all

'अज़ान' पर सोनू निगम ने ट्वीट किया, बवाल झेलना पड़ा सोनू सूद को

सोनू निगम ने अज़ान की आवाज से नींद खुल जाने पर अपनी भड़ास ट्विटर पर निकाली थी

FP Staff

सोशल मीडिया पर कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता. कई बार मामला इतना उल्टा पड़ जाता है कि क्या कहें. सोनू निगम ने सुबह-सुबह अज़ान की आवाज से नींद खुल जाने पर अपनी भड़ास ट्विटर पर निकाली. लोगों ने सिर्फ सोनू पढ़ा और सोनू निगम की जगह बेचारे सोनू सूद के पीछे लग गए.

अब बेचारे सोनू सूद इस बात से बेखबर थे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, मैं अभी तक हैरान हूं कि हुआ क्या है? किसने कहा? क्या कहा? क्यों और हुआ क्या है?

अभी हाल ही में कुछ लोग स्नैपचैट के सीईओ के एक बयान से नाराज होकर स्नैपचैट ऐप डिलीट करने लगे. वहां भी यही हालत हुई कि स्नैपचैट की जगह लोगों ने ‘स्नैपडील’ को डिलीट करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: 'सोनू निगम, अज़ान ही नहीं शोर तो गणेश चतुर्थी में भी होता है

यहां लोग टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो धड़ल्ले से करते हैं. मगर ऐसी खबरों को देखकर यही कहा जा सकता है कि लोगों को अभी भी पूरी समझ नहीं है या फिर लोग इतनी जल्दी में हैं कि कुछ समझना नहीं चाहते.