view all

अविश्वास प्रस्ताव: सोनिया गांधी का गणित कमजोर है- अनंत कुमार

कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया की टिप्पणी पर अनंत कुमार ने कहा 'सोनिया गांधी का गणित कमजोर है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस विश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस की हार होगी.'

FP Staff

कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया ने कहा था कि वह शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली चर्चा के दौरान विभिन्न मोर्चों पर नरेंद्र मोदी सरकार की 'विफलताओं और जुमलों को उजागर करेंगी और उम्मीद है कि इस प्रस्ताव पर वह 'सफल' रहेगी.

गांधी की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा 'सोनिया गांधी का गणित कमजोर है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस विश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस की हार होगी.'


कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा, 'किसने कहा कि हमारे पास संख्या नहीं है.' पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, 'हम खुश हैं कि लोकसभा अध्यक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को स्वीकार कर लिया है.

कुमार ने कहा 'सोनिया जी का गणित कमजोर है. उन्होंने 1996 में भी अपना गणित जोड़ा था. हमें पता है तब क्या हुआ था. एक बार फिर उनका गणित कमजोर होगा. मोदी सरकार के पास संसद के बाहर और अंदर दोनों जगह बहुमत है. एनडीए अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में वोटिंग करेगी.'