view all

देश की अंतरात्मा को झकझोरता है हरियाणा में हुआ गैंगरेप: सोनिया

कांग्रेस अध्यक्ष ने देश में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर ‘पुनर्विचार’ करने की जरूरत बताई

Bhasha

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरियाणा के रोहतक में एक महिला से गैंगरेप के बाद उसकी हत्या पर दुख जताया है. उन्होंने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर ‘पुनर्विचार’ करने की जरूरत बताई.

शनिवार को एक बयान जारी कर उन्होंने कहा, ‘क्रूर और दिल को दहला देने वाली घटना ने देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है. यह हमें महिला सुरक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दे पर ध्यान देने की जरूरत बताता है.’


पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए सोनिया ने कहा कि, आशा करते हैं कि हरियाणा सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और पीड़ित परिवार को जरूरी सहयोग देगी.

सोनिया गांधी ने गैंगरेप मामले में हरियाणा सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है

महिला से गैंगरेप के बाद उसकी हत्या की गई

11 मई को 23 साल की एक महिला से गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई. रोहतक के अर्बन इस्टेट इलाके में लोगों ने उसका शव देखकर पुलिस की खबर दी. महिला के शव के चेहरे और शरीर के निचले हिस्से को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह से काट खाया था.

सोनीपत के एसपी अजय मलिक ने बताया कि इस सिलसिले में सुमित और विकास नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि सुमित महिला का परिचित था. पुलिस ने आरोपी सुमित के पास से अवैध हथियार भी बरामद किया है.

पुलिस के अनुसार महिला तलाकशुदा थी और बीते 9 मई को सोनीपत से कथित रूप से उसे अगवा कर कार से रोहतक ले जाया गया था.

मृतक महिला के घरवालों ने इस मामले में पुलिस और प्रशासन की लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने घटना के आरोपियों को फांसी देने की मांग की है.