view all

महिलाओं के लिए एंटी-ट्रॉलिंग ऐप लॉन्च करेगी सरकार: मेनका

महिलाओं को मिलने वाली धमकियों और ट्रॉलिंग से निपटनेे के लिए सरकार लॉन्च करेगी 'आई एम ट्रॉल' एप

FP Staff

महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने शुक्रवार को कहा कि महिलाओं को इंटरनेट पर मिलने वाली धमकियों को मद्देनजर रखकर सरकार जल्द ही 'आई एम ट्रॉल' ऐप लॉन्च करेगी. जिससे धमकी या ट्रॉल की शिकार हुई महिलाएं मदद ले सकेंगी.

मेनका गांधी ने फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम वेलनेस रूल्स-प्रोएक्टिव वेल बीईंग में कहा, ‘सोशल मीडिया पर शारीरिक उत्पीड़न की धमकियों और ट्रॉलिंग से निपटने के लिए जल्द ही सरकार ऐप लॉन्च करेगी. यह देखना बेहद दुखद है कि सोशल मीडिया पर पुरुषों की तरह महिलाएं भी गाली-गलौच में लिप्त हैं.’


मार्च के अंत तक चालू हो जाएगा पैनिक बटन 

मेनका ने कहा, ‘बेहद लेट हो चुके 'शाउटिंग एप' की अतिरिक्त सुविधा के साथ महिलाओं के लिए 'पैनिक बटन' मार्च के अंत तक काम करना शुरू कर देगा, क्योंकि ज्यादातर मोबाइल फोन कंपनियां इस फीचर को जल्द लाने के काम में लगी हैं.’

उनका मंत्रालय दो साल के अंदर 600 नए वन स्टॉप हेल्प सेंटर 'सखी' स्थापित करने की योजना बना रहा है, जहां महिलाएं घरेलू हिंसा, स्वास्थ्य तथा कानूनी मुद्दों पर मदद ले सकेंगी.

उन्होंने कहा, ‘हम वूमेन इंटर प्रेन्योरशिप काउंसिल की स्थापना करने जा रहे हैं और अपने ऑनलाइन पोर्टल 'महिला-ए-हाट' को लेकर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन के साथ गठबंधन किया है, जहां महिलाएं घर बैठे अपना प्रोडक्ट बेच सकेंगी.’