view all

600 कर्मचारियों को निकालेगी स्नैपडील

स्नैपडील इस समय अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनियों अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ कड़े कॉम्पीटीशन के दौर से गुजर रही है

FP Staff

सॉफ्टबैंक के स्वामित्व वाली स्नैपडील अपने विभिन्न कारोबारी क्षेत्रों ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक्स और भुगतान संचालन (पेमेंट ऑपरेशंस) से अगले कुछ दिनों में करीब 600 लोगों को हटाएगी.

सूत्रों के अनुसार कंपनी ने इस बारे में प्रक्रिया पिछले हफ्ते शुरू कर दी और वह विभिन्न कार्यक्षेत्रों में 500-600 लोगों को हटाएगी. उन्होंने बताया कि विभिन्न स्तर पर कर्मचारियों को हटाने का काम अगले कुछ दिनों में पूरा हो जाएगा.


स्नैपडील के एक प्रवक्ता ने बताया कि दो साल में भारत की पहली मुनाफा कमाने वाली ई-कामर्स कंपनी बनने की दिशा में हमारी यात्रा में जरूरी है कि हमारे कारोबार के सभी हिस्सों में क्षमता और कुशलता बढ़ाएं जिससे कि हम अपने उपभोक्ताओं और विक्रेताओं को मूल्य दे सकें.

प्रवक्ता ने कहा कि हमने हाई क्वालिटी वाली व्यावसाय वृद्धि और लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ते हुए अपने संसाधनों और टीमों को नए सिरे से तैयार किया है. कंपनी ने अंतिम बार अपने कर्मचारियों की संख्या 8,000 बताई थी.

स्नैपडील इस समय अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनियों अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ कड़े कॉम्पीटीशन के दौर से गुजर रही है. वह बाजार से नई पूंजी जुटाने के लिए भी कड़ी मशक्कत कर रही है.

कंपनी ने अपने कारोबार के बेहतर बनाने की दिशा में कई कदम उठाए हैं. जिसके परिणामस्वरूप उसकी डिलीवरी लागत 35 प्रतिशत और कंपनी की स्थिर लागत में 25 प्रतिशत कमी आई है. कंपनी को चालू वित्त वर्ष के दौरान अपना शुद्ध राजस्व 3.5 गुणा बढ़ने की उम्मीद है.

साभार: न्यूज़18 हिंदी